Moye Moye... क्या है ये ट्रेंड, जिसपर रील बनाने के लिए पागल हुए जा रहे हैं Social Media यूजर्स

By एकता | Dec 11, 2023

'मोये मोये' ट्रेंड का जुनून सोशल मीडिया यूजर्स के सिर पर चढ़ा हुआ है। टिकटॉक से वायरल हुआ ये गाना पिछले डेढ़ महीने से सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर छाया हुआ है। यूजर्स इस गाने के म्यूजिक पर जमकर रील्स बना रहे हैं, जो काफी आकर्षक है। लेकिन 'मोये मोये' है क्या? इसका मतलब क्या है? ये कैसे देखते-देखते सोशल मीडिया यूजर्स के सिर चढ़ गया? चलिए आपको 'मोये मोये' के बारे में सब बताते हैं।


'मोये मोये' क्या है?

'मोये मोये' सर्बियाई गायक-गीतकार तेया डोरा के गाने 'डेज़ानम' का एक हिस्सा है, जो 2023 की शुरुआत में रिलीज हुआ था। गौर करने वाली बात ये है कि गाने में मूल रूप से 'मोजे मोर' शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। सर्बियाई भाषा में 'मोजे मोर' का उच्चारण मोये मोर के तौर पर किया जाता है, जिसे इंटरनेट यूजर्स ने गलती से 'मोये मोये' समझ लिया है। बता दें, मोजे मोर का मतलब 'मेरे बुरे सपने' होता है। इसलिए किसी भी तरह की बुरी चीज के लिए लोग 'मोये मोये' का इस्तेमाल कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Ayodhya Airport होने वाला है जल्दी तैयार, Ram Mandir में प्राण प्रतिष्ठा से पहले PM Modi करेंगे उद्घाटन, जानें हवाईअड्डे की खासियत


डेज़ानम के बारे में जानें

'डेज़ानम' 2023 की शुरुआत में रिलीज हुआ था। टिकटॉक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होने के बाद इस गाने को YouTube पर 61 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। ये गाना लालसा और दर्द के बारे में है, जिसमें सिंगर खुद को फंसा हुआ और नापसंद महसूस कर रही है। इस गाने के वायरल होने के बाद सिंगर डोरा ने सोशल मीडिया यूजर्स को धन्यवाद किया। सिंगर ने लिखा, 'संगीत की सराहना करने के लिए धन्यवाद। सर्बियाई संगीत को दुनिया भर में फैलते देखना अद्भुत है। हर दिन, मुझे दुनिया भर से प्यार मिल रहा है। मैं आपसे प्यार करती हूं।'

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी