Mount Marapi Volcano में फिर विस्फोट, कोई हताहत नहीं, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे लोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2024

अगम। इंडोनेशिया के माउंट मरापी ज्वालामुखी में रविवार को फिर से विस्फोट हो गया, जिससे हवा में दूर-दूर तक धुआं और राख फैल गई। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वेस्ट सुमात्रा प्रांत में ‘द मरापी वॉल्केनो ऑब्जरर्वेशन पोस्ट’ ने विस्फोट के दौरान लगभग 1,300 मीटर ऊंचाई तक राख का गुबार दर्ज किया और उसके बाद मानो राख की बारिश होने लगी हो। आसपास के गांवों की सड़कें और वाहन राख से अट गये।

 

इसे भी पढ़ें: भारत के साथ चल रहे राजनयिक विवाद के बीच Mohamed Muizzu को लगा तगड़ा झटका, मेयर पद का चुनाव हारी पार्टी


इंडोनेशियाई अधिकारियों द्वारा बुधवार को चेतावनी जारी कर कहा गया था कि ज्वालामुखी का स्तर दो से तीन या दूसरे उच्चतम स्तर तक बढ़ाने की आशंका है, जिसके बाद शुक्रवार को आसपास के इलाकों से कम से कम 100 लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया। मरापी ज्वालामुखी में अचानक इस तरह के विस्फोट होते रहते हैं। चूंकि ऐसा मैग्मा की हलचल के कारण नहीं होता, इसीलिए विस्फोट के बारे में पूर्वानुमान लगाना कठिन होता है। दिसंबर की शुरुआत में भी यहां ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था, जिससे 24 पर्वतारोहियों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।

प्रमुख खबरें

Sambhal Shahi Jama Masjid में जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा कड़ी, सपा सांसद बर्क बोले- मस्जिद को हर हाल में बचाएंगे

गोवा के पास भारतीय नौसेना की पनडुब्बी मछली पकड़ने वाली नौका से टकराई, 2 मछुआरे अभी भी लापता

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

Travel Tips: जन्नत से कम नहीं हैं ऋषिकेश की ये ऑफबीट जगहें, परिवार के साथ बिता आएं सुकून के कुछ पल