खतरनाक अंदाज में फिर हो रही है नागिन 3 में मौनी रॉय की एंट्री

By रेनू तिवारी | Apr 19, 2019

टीवी सीरियल नागिन 3 के फैंस के लिए अच्छी खबर आ रहीं है। नागिन 3 का आने वाला वीकेंड काफी धमाकेदार होने वाला हैं। क्योंकि ये एपिसोड काफी खास होगा क्योंकि इस एपिसोड में खतरनाक अंदाज में फिर हो रही है मौनी रॉय की एंट्री। दरअसल सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में ‘इंतेक़ाम का पुनर्जन्म’ लेकर मौनी रॉय के नागिन अवतार की झलक दिखाई दे रही हैं। नागिन 3 से जुड़े वीडियो ने सभी को हैरानी में डाल दिया है।

इसे भी पढ़ें: सुपर डांसर चैप्टर 3 में दिखी आशा पारेख और वहीदा रहमान की दोस्ती

सुपरनैचुरल थ्रिलर नागिन-3 की स्टोरीलाइन में उत्साह बढ़ते ही जा रहा है। सीजन के फिनाले एपिसोड में अनगिनत ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं। एकता कपूर ने ये वीडीयो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया हैं। ये आने वाले फाइनल एपिसोड का प्रोमो वीडियो हैं एकता ने ये वीडियो शेयर करते हुए के कैप्शन में लिखा- सभी नागिन फैंस..आने वाले क्रेजिएस्ट फिनाले के लिए सीट बेल्ट बांधकर रख लें। इस मई में बेला को एक अजनबी से मदद मिलेगी और एक अधूरी कहानी को ड्रामेटिक अंजाम मिलेगा। जो लोग नागिन यूनिवर्स को फॉलो करते हैं वो आने वाली है...

पिछले दो सीजन में नागिन का लीड रोल मौनी रॉय ने किया था इस रोल में मौनी रॉय खूबल जच रही थी। इस बार नागिन 3 में  टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योती का लीड रोल है। सुरभि-  बेला के रूप में नाग रानी हैं। लेकिन शुरूआती एपिसोड में सुरभि नागिन के रोल में फिट नहीं लगी थी। लोगो को मौनी रॉय ही पसंद थी। एकता कपूर ने सीरियल में नागरानी की जब टीम बना दी तो सीरियलस थोड़ा ट्रेक पर आया। फिर बेला, माहिर, विशाखा  और विक्रांत ने सीरियल को संभाल लिया। फिर ये टीम मिल कर सुमित्रा शक्तिशली नागिन का सामना कर रही हैं लेकिन लगातार इनकी चाले फैल हो रही हैं। जिस तरह से नागिन में लगातार दुश्मनों की सेना बढ़ती जा रही हैं ऐसे में नई नागिन की हेल्प के लिए पुरानी नागिन आ सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में दमदार रोल करने वाले इस एक्टर का मौत

आपको बता दें की एकता कपूर के सीरियल नागिन से मौनी रॉय की फैन फॉलॉइंग जबरदस्त बढ़ी थी। इस सीरियल के बाद मौनी रॉय को बॉलीवुड से ऑफर आये और उन्होंने लीड रोल में अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में काम किया। 

 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार