मोटरसाइकिल की अज्ञात वाहन से टक्कर , दो युवकों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2024

बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में पहाड़पुर गांव के समीप एक मोटरसाइकिल की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई, जिससे दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार रसड़ा-फेफना मार्ग पर पहाड़पुर गांव के समीप रविवार रात एक मोटरसाइकिल की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई, जिसमें मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के काछीकला गांव के अरविंद साहनी (30), दिनेश साहनी (28) एवं पवन चौहान (26) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दिनेश एवं अरविंद को मृत घोषित कर दिया, जबकि पवन चौहान का इलाज चल रहा है।

दुर्घटना के समय मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक गड़वार थाना क्षेत्र के नरांव गांव में एक बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे। कोतवाली प्रभारी रत्नेश सिंह ने सोमवार को बताया कि पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। सिंह के मुताबिक हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस इस मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

प्रमुख खबरें

ENG vs NZ: टिम साउदी ने नहीं कर पाए ये कमाल, क्रेस गेल को पछाड़ने में रहे नाकामयाब

2 टन नोटों की गड्डियों को असद ने करवाया एयरलिफ्ट, सीरिया से अपना एयरबेस खाली कर क्या सच में भाग रहा रूस

New Year 2025: साल 2025 में लगने जा रहे हैं 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण, जानें तिथि और समय

Ustad Zakir Hussain Death | Sadhguru महान व्यक्तित्व उस्ताद ज़ाकिर हुसैन को किया याद, कहा- उनकी हड्डियों में भी लय थी