By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2019
Motorola ने मोटोरोला रेज़र 2019 फोन को लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला का यह फोन पुराने वाले रेजर मॉडल की तरह ही दिखता है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसकी स्क्रीन फोल्ड हो जाती है। फोन में फ्रंट पर एक सेकेंडरी स्क्रीन जोड़ी गई है, कंपनी ने इसे क्विक व्यू एक्सटर्नल डिस्प्ले नाम दिया है। फोन में शानदार कैमरा दिया गया है। फोन में दिया गया रियर कैमरा फोल्ड होने पर सेल्फी कैमरा का भी काम करता है और अनफोल्ड होने पर प्राइमरी कैमरा का काम करता है। आइये जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में....
इसे भी पढ़ें: ये हैं 64 मेगापिक्सल कैमरा वाले फोन जो आते हैं आपके 'बजट' में
Motorola Razr (2019) के स्पेसिफिकेशन
- मोटोरोला रेज़र (2019) ओरिजिनल मोटोरोला रेज़र की तरह ही दिखता है।
- इस फोन के डिसप्ले की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का फ्लेक्सिबल ओलेड एचडी+ (876x2142 पिक्सल) स्क्रीन है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 21:9 है।
- मोटोरोला ने फोन में अपर्चर एफ/ 1.7 वाला सिंगल 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैंसरा सेंसर दिया है जो फोल्ड होने पर सेल्फी कैमरा का भी काम करता है और अनफोल्ड होने पर प्राइमरी कैमरा का काम करता है।
- कंपनी ने कैमरा सॉफ्टवेयर में नाइट विज़न मोड को भी जोड़ा है. लो-लाइट तस्वीर को बेहतर बनाने के लिए एआई एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है।
- मोटोरोला रेज़र के मुख्य डिस्प्ले के नॉच में 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है।
- Motorola Razr स्टॉक एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है।
- यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दी गई है।
- फोन के निचले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है।
- फोन में 2510 एमएएच की बैटरी दी गई है, बैटरी 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
- कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में एनएफसी सपोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, 4 जी एलटीई और जीपीएस दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: नए अवतार में आया Redmi Note 8 Pro, जानिए क्या है खासियत
Motorola Razr की कीमत और उपलब्धता
यूएस में मोटोरोला रेज़र (2019) की बिक्री 9 जनवरी 2020 से शुरू होगी। Motorola Razr को भारत लाया जाएगा लेकिन फिलहाल इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। फोन की कीमत की बात करें तो यूएस में यह फोन 1,499.99 डॉलर (लगभग 1,07,400 रुपये) में बेचा जाएगा।