माताओं, बहनों, बेटियों ने फूल बिछाए हैं, उनके रास्ते में कांटे कभी नहीं रहने दूंगाः शिवराज सिंह चौहान

By दिनेश शुक्ल | Nov 01, 2020

भोपाल। मेरे लिए मेरी माताओं, बहनों ने रास्ते में फूल बिछाए हैं, बेटियों ने तिलक लगाकर मेरा स्वागत किया है, मैं उनके रास्ते में कांटे कभी नहीं रहने दूंगा। बेटियों की जिंदगी में कभी अंधेरा नहीं रहने दूंगा। भाजपा की सरकार विकास और कल्याण के कार्यों में कोई कमी नहीं रहने देगी। भाजपा सरकार ने गरीबों, किसानों, महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं का दर्द समझा है और उनके विकास के कार्यों को करने का काम किया है। ये बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाटपिपल्या में भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी के लिए आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले उन्होंने रोड शो भी किया।

 

इसे भी पढ़ें: एक तरफ समाज को जोड़ने वाले तो दूसरी ओर तोड़ने वाले दल का यह चुनाव : विष्णु दत्त शर्मा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा से जनता के कल्याण और विकास के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का काम किया है। प्रदेश में 15 माह कमलनाथ की सरकार रही, लेकिन हाटपिपल्या के लिए 15 रूपए के विकास कार्य उन्होंने नहीं किए। जब यहां के विधायक उनके पास विकास कार्यों के लिए जाते थे, तो वे पैसों का ही रोना रोते थे और कहते थे कि खजाना खाली है चलो... चलो...। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के कारण कुछ दिक्कतें जरूर हैं, लेकिन विकास कार्यों, लोगों के कल्याण के कार्यों के लिए हमारा खजाना हमेशा भरा हुआ है। हमने कोरोना काल में भी विकास कार्यों को करने में कोई कमी नहीं की है।

 

इसे भी पढ़ें: गद्दारों के लिए कांग्रेस में कभी कोई स्थान नहीं रहेगा- कमलनाथ

काम करने के लिए इच्छाशक्ति जरूरी-

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विकास कार्य करने के लिए इच्छाशक्ति चाहिए और कमलनाथ के पास यह इच्छाशक्ति कभी नहीं रही। कांग्रेस की सरकारों में कभी भी प्रदेश एवं प्रदेश की जनता के लिए कुछ काम नहीं हुए। 2003 से पहले प्रदेश में मिस्टर बंटाढार का शासन चला तो उन्होंने पूरे प्रदेश को ही बंटाढार कर दिया। 15 माह कमलनाथ ने सरकार चलाई तो इन्होंने वल्लभ भवन को दलालों की मंडी बना दिया। उनके पास मंत्री-विधायकों से मिलने का समय नहीं रहता था, लेकिन उद्योगपति और दलालों के लिए समय ही समय था। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के हितों के लिए जिन योजनाओं को शुरू किया था कमलनाथ ने उन सभी योजनाओं को बंद कर दिया और सिर्फ तबादला उद्योग, लूटमार, मकानों की तोड़ाफोड़ी ही चलती रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हाटपिपल्या के हर घर तक नर्मदा का पानी पहुंचाने के लिए काम शुरू किया जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: जिसने नारी का अपमान किया उसके कुल में पानी देवा-नाम लेवा कोई नहीं बचा- शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री के स्वागत में उमड़ा जन सैलाब-

सभा से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो की शुरूआत हाटपिपल्या के देवगढ़ चैराहा से हुई। इसके बाद रोड शो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बस स्टैंड पहुंचा, जहां पर मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान अपने लाड़ले मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए हाटपिपल्या की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोग घरों की छतों से लेकर सड़कों तक आकर मुख्यमंत्री का स्वागत करते रहे। जगह-जगह उनका तिलक हुआ तो वहीं फूलों की वर्षा भी लगातार होती रही। मुख्यमंत्री ने भी किसी को नाराज नहीं किया और हर व्यक्ति का शीश झुकाकर अभिवादन किया, उन्हें प्रणाम किया। जनता ने भी अपने मामा शिवराज सिंह चौहान को आशीर्वाद देने में कोई कमी नहीं रखी। रोड शो के रास्ते में कई जगह स्टेज बनाकर लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ लोग रास्ते पर नाचते-गाते रहे और जय-जयकार के नारे भी लगाते रहे। 

प्रमुख खबरें

US Election Results 2024 Update: अमेरिकी चुनाव के नतीजे कब तक आ जाएंगे, इन वजहों से हो सकती है देरी

Waqf Bill: अब तक हो चुकी हैं 25 बैठकें, जगदंबिका पाल बोले- समय पर सौंपेंगे जेपीसी की रिपोर्ट

अखंड भारत के इस पोस्टर से क्यों मचा हड़कंप? बीजेपी भी भड़क उठी

India-Nigeria: नाइजीरिया के NSA से अजित डोभाल ने की मुलाकात, आतंकवाद और कट्टरपंथ समेत कई मुद्दों पर की चर्चा