Kerala में मां, दो बच्चे मृत मिले, पुलिस को आत्महत्या का संदेह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 22, 2024

केरल के कोझिकोड जिले के वडकारा के पास तिरुवल्लूर में एक महिला और उसके दो बच्चे घर के कुएं में मृत मिले। वडकारा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि आत्महत्या किये जाने का संदेह है, क्योंकि महिला ने एक नोट छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि वह आत्महत्या कर रही है, क्योंकि वह अब जिंदा नहीं रह सकती।

अधिकारी ने बताया कि हालांकि, महिला ने इतना बड़ा कदम उठाने के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया है। अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच से आत्महत्या के पीछे के सही कारण का पता चलेगा।

पुलिस ने बताया कि घटना रविवार दोपहर की है, जब महिला का पति बाहर गया था और घर पर केवल महिला के सास-ससुर मौजूद थे। पुलिस ने कहा कि जब महिला का पति वापस लौटा, तो उसे अपनी पत्नी या बच्चे नहीं मिले और ढूंढने पर तीनों कुएं में मिले।

पुलिस ने बताया कि तीनों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि बच्चों में से एक की आयु छह साल थी, जबकि दूसरा छह माह का था।

प्रमुख खबरें

बेहद कम उम्र में ही आप के साथ राजनीति शुरु करने वाले Raghav Chadha सीए की नौकरी छोड़कर आये थे राजनीति में

इस गाड़ी के सामने फॉर्च्यूनर कुछ भी नहीं है, SUV कार पर मिल रही है 6 लाख रुपये से ज्यादा की छूट, जानें पूरी डिटेल्स

Mahayuti Cabinet Expansion । महायुति कैबिनेट का विस्तार, 39 विधायक बने मंत्री

सेना में रहकर कई युद्धों में भाग लेने वाले Surendra Singh दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरने को तैयार, दिल्ली कैंट से जीत चुके हैं चुनाव