एश‍ियाई बाजारों में सुधार, जानिए चीन सहित इन देशों का शेयर बाजार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 02, 2020

हांग कांग। एशिया के ज्यादातर बाजारों में सोमवार को खरीदारी का जोर रहा। पिछले सप्ताह की भारी गिरावट के बाद सोमवार को कारोबार की शुरुआत में खरीदारों ने घटे भाव पर लिवाली की। हालांकि, आम निवेशक नये देशों में कोरोना वायरस फैलने को लेकर अभी भी चिंतित है।

वैश्विक अर्थव्यवस्था के प्रभावित होने की आशंका में पिछले सप्ताह दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी।इसके बाद केन्द्रीय बैंकों ने उद्योगों को समर्थन और प्रोत्साहन देने के उपायों पर सोचना शुरू कर दिया।अमेरिका के फेडरल रिजर्व प्रमुख जेरोमे पॉवेल ने बैंक की अगले बैठक में ब्याज दरों में और कटौती के संकेत दिये हैं। 

इसे भी पढ़ें: सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद 416 अंक गिरा सेंसेक्स

विश्लेषकों ने हालांकि, शेयर बाजारों में अभी भी उठापटक की चेतावनी दी है।उनके मुताबिक विभिन्न देशों की सरकारें कोरोना वायरस से निपटने को लेकर जूझ रही हैं।इस वायरस की वजह से अब तक दुनियाभर में 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 90 हजार लोग इसके संक्रमण से ग्रसित हैं। 

कारोबारियों को आशंका है कि इस बीमारी की वजह से आर्थिक गतिविधियों पर अधिक गहरा प्रभाव पड़ सकता है। एक सप्ताह पहले जितना समझा जा रहा था उससे अधिक इसका प्रभाव पड़ सकता है। शंघाई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स पिछले सप्ताह पांच प्रतिशत से अधिक गिरने के बाद सोमवार को दो प्रतिशत से अधिक ऊपर रहा।वहीं हांग कांग सूचकांक करीब चार प्रतिशत गिरने के बाद सोमवार को 0.7 प्रतिशत ऊंचा रहा। टोक्यो के बाजार एक प्रतिशत से अधिक ऊंचे रहे।सोल में जकार्ता शेयर सूचकांक 0.5 प्रतिशत, बैंकाक में एक प्रतिशत और सिंगापुर एक्सचेंज में 0.3 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गई। 

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा