दिल्ली से महज 4 घंटे की दूरी पर है सबसे खूबसूरत हिलस्टेशन, यहां मौजूद है प्रसिद्ध तारा देवी का मंदिर

By दिव्यांशी भदौरिया | Jun 11, 2024

देश में इस समय भंयकर गर्मी पड़ रही है। गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए ज्यादातर लोग हिल स्टेशन की तरफ रुख कर रहे हैं। अगर आप भी इस गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों पर घूमने की सोच रहे हैं, तो यह लेख सिर्फ आपके लिए है। दिल्ली से महज 4 घंटे की दूरी पर मौजूद है हिमाचल प्रदेश का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन। हिमाचल प्रदेश में छोटा, मगर एक खूबसूरत कस्बा है, जिसका नाम शोघी है।

शोघी की खासियत

शोघी शिमला से मात्र 13 किमी दूर स्थित है। इस हिल स्टेशन को सिटी आफ टेंपल भी कहा जाता है। यह जगह ताजे फलों के जूस के लिए काफी मशहूर है, इसके साथ ही यहां कदम-कदम पर मंदिर देखने को मिल जाएंगे। शोघी में 250 साल पुराने तारा देवी मंदिर के अलवाा यहां काली मंदिर, हनुमाम मंदिर, जाखू हिल और कंडाघाट है। यहां पर लोग घूमने के लिए फरवरी से लेकर जून तक आते हैं। दिल्ली से 370 किमी और चंडीगढ़ से सिर्फ 100 किमी दूर है, जहां बस की सेवा उपलब्ध है। 

शिमला से बस इतना दूर है शोघी

शोघी का आकर्षण का प्रमुख केंद्र तारा देवी मंदिर है। यह लगभग 250 साल पुराने मंदिर में से एक है। यहां हर साल भक्तों का हुजूम देखने को मिल जाएगा। शिमला से लगभग 13 किलोमीटर पहले ही स्थित शोघी नेशनल हाइवे-22 के पास तकरीबन 5700 फीट की ऊंचाई पर ये मंदिर बसा है। यहां पर आप भीड़-भाड़ वाली जिंदगी से दूर घने जंगलों और ऊंची पर्वतों से घिरा शोघी हर पर्यटक की पहली पसंद है। यहां जाने के लिए आप दिल्ली से शिमला तक ट्रेन से जाएं, इसके बाद वहां से शोघी तक टैक्सी से जा सकते हैं।

प्रमुख खबरें

फुआद शुक्र, अली कराकी और अब नसरल्लाह, IDF ने ऐसे मार गिराए हिज्बुल्लाह के सारे कमांडर, अब कौन बचा?

वीरेन्द्र सचदेवा का आरोप, आम आदमी पार्टी ने 22 माह में दिल्ली नगर निगम को तबाह कर दिया

Hassan Nasrallah की मौत पर 57 मुस्लिम देशों की बड़ी बैठक, लेबनान में सन्नाटा और खौफ

Jammu-Kashmir: कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, पांच सुरक्षाकर्मी भी घायल