पोस्टपेड प्लान लेने का सोच रहे हैं तो जिओ, एयरटेल और Vi लाए हैं सबसे बढ़िया प्लान

By विंध्यवासिनी सिंह | Oct 21, 2023

अधिकांश लोग जब अपना फोन रिचार्ज करने जाते हैं, तो वो डेटा और कॉल्स के लिए पोस्टपेड प्लान लेना ज्यादा प्रेफर करते हैं। लोगों को ऐसा लगता है कि, प्रीपेड प्लान  सस्ते होते हैं और पोस्टपेड प्लान महंगे होते हैं। अगर आपको भी ऐसा लगता हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वोडाफोन, एयरटेल और JIO ने काफी सस्ते मोबाइल डेटा और कॉल्स के लिए प्लांस लॉन्च किए हैं। 


हालांकि यह लॉन्च पोस्टपेड सर्विस के लिए है, यानी कि उन लोगों के लिए है जो अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड फोन कॉल्स को इस्तेमाल करते हैं और महीने के अंत में उसका बिल भुगतान करने में यकीन रखते हैं। 


अभी यहां आपको इंट्री लेवल पर पोस्टपेड प्लान की जानकारी दी जा रही है, जो एयरटेल जियो और वोडाफोन आइडिया के प्लांस हैं। 

इसे भी पढ़ें: Earbuds लेने की सोच रहें हैं तो ये हैं 1000 से भी कम कीमत के बढ़िया ऑप्शन

रिलायंस जियो

सबसे सस्ते एंट्री लेवल पोस्टपेड प्लान की लिस्ट में हम जियो का नाम इसलिए ले रहे हैं  क्योंकि जियो भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर में सबसे ऊपर आता है। वहीं अगर इसके सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो जिओ का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान 299 रुपए प्रति माह से शुरू होता है। इस प्लान के अंतर्गत आपको 30GB का डेटा मिलता है और वहीं अगर आपका कोटा खत्म भी हो गया, तभी भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि एक्स्ट्रा जीबी डेटा के लिए आपको ₹10 का एक्स्ट्रा भुगतान करना पड़ेगा। इसके आलावा इस प्लान में उपभोक्ता को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ प्रतिदिन 100 SMS की भी सुविधा मिल रही है। इसके अलावा आपको जियो सिनेमा जियो क्लाउड और जिओ टीवी का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है। वहीं इस प्लान के साथ आप अनलिमिटेड 5G एक्सेस भी पानी के लिए एलिजिबल होंगे।


एयरटेल

एयरटेल का सबसे सस्ता एंट्री लेवल पोस्टपेड प्लान 399 से शुरू हो रहा है। इसमें कस्टमर को 40GB का डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान को लेने के बाद ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर के लिए एलिजिबल बन सकते हैं।


5G डेटा ऑफर पाने के लिए आपको एयरटेल थैंक्स एप पर जाना होगा। यहां से आप इसे ले सकते हैं। बता दें कि इस प्लान के साथ ही आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। 


वोडाफोन आइडिया 

एंट्री लेवल पोस्टपेड प्लान की बात करें तो वोडाफोन आइडिया का सबसे सस्ता पोस्टपेड़ प्लान 401 रुपए से शुरू हो रहा है। बता दें कि पिछले साल यही प्लान ₹399 में कंपनी द्वारा अवेलेबल कराया गया था जिसेके बाद में इसे रिवाइज करके 401 रुपए कर दिया गया है। हालांकि यह बढ़ोतरी नाम मात्र की है, लेकिन इसमें मिलने वाले ऑफर आपको काफी लुभावने लग सकते हैं। इस प्लान के साथ ही आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ 3000 एसएमएस और 50GB का डाटा भी मिल रहा है। 


इतना ही नहीं कंपनी के द्वारा रात 12:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक आपको अनलिमिटेड डेटा  के साथ ही Vi मूवीस एंड टीवी, हंगामा मूवीस और Vi गेम इस्तेमाल करने की भी सर्विस फ्री में मिल रही है। 


इतना ही नहीं आपको 1 साल के लिए disney+ हॉटस्टार मोबाइल, 12 महीने के लिए सोनी लिव मोबाइल या 1 साल के लिए SunNXT प्रीमियम में से तीनों में से किसी एक ऑप्शन को चुनने का मौका भी मिल रहा है। 


उम्मीद है यह तीनों ऑफर को जानने के बाद आप आसानी से डिसीजन ले पाएंगे कि आप कौन सा प्रीपेड प्लान चुनेंगे।


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

FIR पर तकरार! AAP की बड़ी डिमांड, कांग्रेस को किया जाए INDIA ब्लॉक से बाहर, लगाया BJP की मदद करने का आरोप

एकता के अभाव में किसी भी समाज या राष्ट्र का उत्थान संदिग्ध

Peanut Curry Recipe: स्वाद में बेजोड़ होती है मूंगफली की सब्जी, उंगलियां चाटने पर हो जाएंगे मजबूर

BPSC छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर तमतमा गए लालू यादव, प्रियंका ने भी साधा नीतीश सरकार पर निशाना