जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पुरुषों की तुलना में अधिक महिला मतदाता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 25 सितंबर को श्रीनगर जिले के आठ सीट पर होने वाले मतदान में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इन सीट पर कुल 7,74,462 पंजीकृत मतदाता हैं, जिसमें 3,87,778 महिलाएं और 3,86,654 पुरुष मतदाता हैं। वहीं, तृतीय लिंग के 30 मतदाता हैं। आठ विधानसभा सीट में से छह में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है, केवल सेंट्रल शाल्टेंग और ईदगाह क्षेत्र अपवाद हैं।

जिला प्रशासन के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, निर्वाचन आयोग ने 932 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें से शहरों में 885 मतदान केंद्र हैं जबकि गांवों में 47 मतदान केंद्र हैं।

श्रीनगर की आठ विधानसभा क्षेत्रों में से जदीबल सीट में सबसे अधिक 1,12,864 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 56,408 पुरुष, 56,451 महिलाएं और पांच तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। जदीबल निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 143 मतदान केंद्र भी हैं ताकि सभी पंजीकृत मतदाता सुचारू रूप से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी