पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2486 नये मामले, छह मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2022

कोलकाता| पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2486 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20,79,491हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। विभाग ने बताया कि छह और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मरने वालों की संख्या 21,300 हो गयी है।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 27,755 है जबकि 3124 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या अब 20,30,436 हो गयी है।

प्रमुख खबरें

उप्र : ईडी ने पोंजी मामले में तलाशी अभियान के दौरान 1.02 करोड़ रुपये जब्त किए

धामी ने उत्तराखंड निवास को आम लोगों को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

दिल्ली की वायु गुणवत्ता और खराब हुई, एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंचा

तटरक्षक बल ने गुजरात के तट से घायल मछुआरे को बचाया