धामी ने उत्तराखंड निवास को आम लोगों को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2024

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नयी दिल्ली में नवनिर्मित राज्य अतिथिगृह उत्तराखंड निवास को आम लोगों को भी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

यहां बृहस्पतिवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से उत्तराखंड निवास में कक्ष आरक्षण के लिए जारी शासनादेश को तत्काल संशोधित करने को कहा है।

सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें आयी थीं कि 120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने उत्तराखंड निवास में केवल अतिविशिष्ट और विशिष्ट व्यक्ति ही ठहर सकेंगे।

इस संबंध में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, उत्तराखंड निवास में कक्ष आरक्षण के लिए जारी शासनादेश को तत्काल संशोधित किया जाए और उत्तराखंड के आम व्यक्ति को भी उपलब्धता के आधार पर वहां कक्ष मिल सके, ऐसी व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने दरों का भी पुनर्निर्धारण करने के निर्देश दिए। दिल्ली के चाणक्यपुरी में बने उत्तराखंड निवास का मुख्यमंत्री ने पिछले माह ही उद्घाटन किया था।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में कौन होगा आर अश्विन का रिप्लेसमेंट? ये चार खिलाड़ी हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन

आंबेडकर का सम्मान न करने वाली भाजपा और अन्य पार्टियां एक ही थैले के चट्टे-बट्टे : Mayawati

Instagram Influencer बिबेक कैंसर से हारे जंग, हर कदम पर पत्नी ने निभाया साथ, फैंस हो रहे भावुक

Champions Trophy को लेकर गतिरोध खत्म होने से खुश पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर