By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2024
पंजाब के तरन तारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास तीन किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि में करीब 12:05 बजे तरन तारन के सीमावर्ती इलाके से एक काले रंग का बैग बरामद किया। उन्होंने बताया कि बैग की तलाशी लेने पर हेरोइन के छह पैकेट मिले। उनका वजन 3.306 किलोग्राम था।