नयी दिल्ली| आयकर विभाग ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अब तक ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिये तीन करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं। विभाग ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आकलन वर्ष 2022-23 के लिए 25 जुलाई, 2022 तक तीन करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं।
आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2022 है।’’ विभाग ने लोगों से कहा है कि यदि उन्होंने अभी तक अपना रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो वे इसे जल्द से जल्द दाखिल करें।
विभाग ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 20 जुलाई तक 2.3 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरे गए थे। पिछले वित्त वर्ष (2020-21) में विस्तारित तारीख 31 दिसंबर, 2021 तक कुल 5.89 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए थे।