पश्चिम बंगाल की तीन लोक सभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 66 प्रतिशत से अधिक मतदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2024

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीट पर शुक्रवार अपराह्न तीन बजे तक 66.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कूचबिहार, जलपाईगुड़़ी और अलीपुरद्वार सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत सुबह सात बजे मतदान आरंभ हुआ। तीनों सीटों पर कुल 56.26 लाख लोग मतदान के लिए पात्र हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Kerala : बुजुर्ग महिला के घर पर मतदान की प्रक्रिया में हस्तक्षेप के सिलसिले में अधिकारी निलंबित


एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया, ‘‘अपराह्न तीन बजे तक कूचबिहार में 65.54 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि जलपाईगुड़ी में 67.28 प्रतिशत और अलीपुरद्वार में 66.23 प्रतिशत मतदान हुआ।’’ तीनों सीटें आरक्षित हैं। कूचबिहार और जलपाईगुड़ी अनुसूचित जाति के लिए और अलीपुरद्वार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

प्रमुख खबरें

जम्मू-कश्मीर सरकार ने हमले में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को पांच लाख रुपये की मदद दी

एमवीए बिना पहियों वाला ‘महा अनाड़ी’ गठबंधन है : योगी आदित्यनाथ

कर्नाटक ने अनुसूचित जनजातियों में आंतरिक आरक्षण के लिए समिति गठित की

दिल्ली : स्कूल बस में छात्रा से यौन दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज