जम्मू-कश्मीर सरकार ने हमले में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को पांच लाख रुपये की मदद दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 14, 2024

जम्मू-कश्मीर सरकार ने ग्रेनेड हमले में जान गंवाने वाली एक महिला के परिवार को बुधवार को सहायता के तौर पर पांच लाख रुपये सौंपे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

महिला ने इस महीने की शुरुआत में यहां ग्रेनेड हमले में घायल होने के बाद दम तोड़ दिया था। समाज कल्याण और शिक्षा मंत्री सकीना मसूद ने बांदीपोरा में सुंबल का दौरा कर आबिदा लोन के परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की।

प्रवक्ता ने बताया कि शहर के एक बाजार में ग्रेनेड हमले में घायल होने के बाद आबिदा लोन की मौत हो गई। आबिदा के तीन छोटे बच्चे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि सहायता के तौर पर मंत्री मसूद ने आबिदा के पति को 2.5 लाख रुपये का चेक और उनके बच्चों की भविष्य की जरूरतों के लिए 2.5 लाख रुपये की सावधि जमा रसीद (एफडीआर) सौंपी।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम