31 अगस्त तक 5.65 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल, बना विश्व रिकॉर्ड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 02, 2019

नयी दिल्ली। आयकर आकलन वर्ष 2019-20 के लिए आय का विवरण दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक विभाग को 5.65 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न प्राप्त हुए। यह पिछले वर्ष प्राप्त रिटर्न से चार प्रतिशत अधिक है। आकलन वर्ष 2018-19 में इस अवधि में 5.42 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए थे। सरकार ने पिछले साल भी आकलन वर्ष 2018-19 के लिए रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2018 तक बढ़ा दी थी। जबकि बाढ़ प्रभावित केरल के करदाताओं को 15 सितंबर 2018 तक के लिए यह सुविधा दी गयी थी।

इसे भी पढ़ें: ITR दाखिल करने की तारीख बढ़ने की खबर झूठी, 31 अगस्त है अंतिम तिथि

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अनुसार इस साल 31 अगस्त को करीब 50 लाख लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल किए।बयान में कहा गया, ‘‘आयकर विभाग ने इतिहास रचा है। 31 अगस्त को एक ही दिन में 49,29,121 रिकॉर्ड ऑनलाइन आयकर रिटर्न दाखिल हुए।’’ इस साल 27 से 31 अगस्त के बीच 1,47,82,095 लोगों ने ऑनलाइन आयकर रिटर्न दाखिल किए। यह आकलन वर्ष 2018-19 की इसी अवधि में दाखिल आयकर रिटर्न के मुकाबले 42 प्रतिशत की वृद्धि है।

इसे भी पढ़ें: आयकर विभाग ने कुलदीप बिश्नोई और उनके भाई का 150 करोड़ रुपए का होटल किया जब्त

आकलन वर्ष 2019-20 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी। विभाग ने बताया कि आनलाइन रिटर्न भरने की सबसे तेज गति प्रति सेकेंड 196 रिर्टन रही। बयान के मूताबिक आयकर विभाग की साइबर सुरक्षा टीम ने इस अति व्यस्त समय में सेवा में व्यवधान डालने की कोशिश से किए गए 2,205 साइबर हमलों को विफल किया। कुल दाखिल 5.65 करोड़ आयकर रिटर्न में से 3.16 करोड़ रिटर्न सत्यापित किए जा चुके हैं। 2.86 करोड़ करदाताओं (79 प्रतिशत) ने ई-सत्यापन का विकल्प चुना। इसके लिए ज्यादातर आधार और एक बार के लिए पासवर्ड (ओपीटी) के माध्यम को चुना गया।

प्रमुख खबरें

खाली पेट गर्म पानी या ठंडा पानी पीना कौन-सा बेहतर है? जानें इसके फायदे

कभी एक्टर बनने के बारे में नहीं सोचा था... Amaran एक्टर Rohman Shawl मॉडलिंग से एक्टिंग में आने के बाद क्या कहा?

Recap 2024: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घटी कई घटनाओं ने भविष्य के लिए बड़े संकेत दिये हैं

Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी का आ गया पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला