उप्र में 20 जुलाई से 20 सितंबर के बीच लगाए गए 36.80 करोड़ से अधिक पौधे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 02, 2024

उत्तर प्रदेश में पौधारोपण जन अभियान के तहत इस साल 20 जुलाई से 20 सितंबर तक 36.80 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान में यह दावा किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 जुलाई को लखनऊ में पौधारोपण कर पेड़ बचाओ, पेड़ लगाओ जनअभियान-2024 की शुरुआत की थी। इस मुहिम में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ आम लोगों को भी शामिल किया गया था।

प्रवक्ता के मुताबिक 20 जुलाई से 20 सितंबर तक 36.80 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए हैं। सोनभद्र में सबसे ज्यादा 1.55 करोड़, झांसी में 98.70 लाख, लखीमपुर खीरी में 96.18 लाख, जालौन में 95.22 लाख और मिर्जापुर में 94.06 लाख से अधिक पौधे रोपे गए।

उन्होंने बताया कि 13.54 करोड़ से अधिक पौधारोपण के साथ ग्राम विकास विभाग शीर्ष पर रहा जबकि वन विभाग की तरफ से 12.92 करोड़ पौधे लगाए गए। प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान में भी उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है।

उन्होंने बताया कि विगत 20 जुलाई को 36.50 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य था, लेकिन उस दिन 36 करोड़ 51 लाख 45 हजार 477करोड़ पौधे लगाए गए, जो सरकार के लक्ष्य से एक लाख 45 हजार 477 अधिक रहे।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स