भुवनेश्वर। कुछ समय तक कमजोर रहने के बाद दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने ओड़िशा में एक बार फिर जोर पकड़ा और प्रदेश के कई हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश हुयी। मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी हवा के अगले दो दिनों में पूरे राज्य में पहुंच जाने की संभावना है। मौसम केंद्र के निदेशक एच आर बिश्वास ने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और इसके राज्य में आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं।
उन्होंने बताया कि तटीय और कुछ अन्य हिस्सों में भारी बारिश हुयी है। उल्लेखनीय है कि मानसून के कमजोर पड़ जाने के बाद भुवनेश्वर, पुरी, बालेश्वर, भद्रक और कटक सहित कई जिले पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में हैं।