बंदर मामा (बाल कविता)

By संतोष उत्सुक | May 14, 2018

लेखक संतोष उत्सुक द्वारा प्रेषित कविता बंदर मामा में दर्शाया गया है कि किस तरह बंदर नाना बनने की खुशी प्रकट कर रहा है।

नाना बन गया हूं अब मैं 

खोंखों कर बोले बंदर मामा 

 

नाना ही कहना सब मुझको 

न कहना अब मुझको मामा 

 

नहीं चढ़ सकता अब वृक्षों पर 

दिन भर दुखी सा रहता हूं 

 

कोई ला दे खाना बिस्तर पर 

बस यही सोचता रहता हूं 

 

आई बंदरिया घूंघट भी ओढ़े  

बोली कुछ शर्म करो जी तुम

 

दिन भर पसरते हो निखट्टू 

कुछ तो काम करो भी तुम

 

खाने को कुछ मिलता नहीं है

कोशिश तो मैं भी करता हूं

 

इंसानों ने सब उजाड़ा हमारा

बस अब तो उदास रहता हूं 

 

-संतोष उत्सुक

प्रमुख खबरें

भारत दूसरों को अपने फैसलों पर वीटो लगाने की अनुमति नहीं दे सकता: जयशंकर

National Mathematics Day 2024: रामानुजन के गणितीय सूत्र दुनिया भर के गणितज्ञों के लिए आज भी पहेली हैं

फरीदाबाद में महिला ने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची, एक गिरफ्तार

वाराणसी में बदमाशों ने सर्राफा कर्मचारी और उसके बेटे को गोली मारकर आभूषण लूटे