मध्य प्रदेश में मंडला जिले के बंदर को लगा शराब का चस्का, एक हफ्ते से लगा रहा है ठेके का चक्कर

By सुयश भट्ट | Jul 14, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक अनोखा दृष्य देखा गया। यहां एक बंदर की कहानी है, जो जंगल में रहता है, लेकिन पिछले एक हफ्ते से हर दिन एक शराब की दुकान पर जा रहा है।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक हफ्ते पहले बंदर को पहली बार शराब की दुकान के पास जमीन पर पड़ी पुरानी बोतलों में से कुछ बूंदें पीते देखा गया था। चूंकि, वह हर दिन दुकानों के पास देखा जाता था, इसलिए किसी ने उसे भगाया नहीं।

 

 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को गुजरात में विभिन्न रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

 

वहीं कोई विकल्प न रहने पर बाकी कर्मचारी उससे मित्रवत हो गए। उन्होंने उसे बिस्कुट और अन्य खाद्य पदार्थ दिए लेकिन उसने लेने से इनकार कर दिया। बाद में उसने व्हिस्की की एक बोतल उठाई, उसे एक कलाप्रवीण व्यक्ति की तरह खोला और उसे पी लिया। हालांकि दुकान के कर्मचारियों ने उन्हें नाश्ता दिया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।


बताया जा रहा है कि बंदर शराब पीकर वापस जंगल में चला गया। दुकान के कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने अगली बार उसे भगाने की तैयारी कर ली है, क्योंकि वे उसे हर दिन दावत देने का जोखिम नहीं उठा सकते।

प्रमुख खबरें

Atal Bihari Vajpayees 100th Birth Anniversary: राष्ट्र निर्माण के ‘अटल’ आदर्श की शताब्दी

Giani Zail Singh Death Anniversary: देश के पहले सिख राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के कार्यकाल में किया गया था ऑपरेशन ब्लू स्टार

AAP का क्रिसमस सरप्राइज, सेंटा अवतार में नजर आए केजरीवाल, Video वायरल

बेटे की हत्या के दोषी पिता को आजीवन कारावास की सजा