मोगा दुर्घटना : एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2017

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मोगा जिले में एक सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। जिले के बाघापुराना-भगता भाई का रोड पर एक जीप पेड़ से टकरा गई थी जिसमें उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि इस दुर्घटना पर शोक और गुस्सा जताते हुए मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि घायलों को निशुल्क इलाज मुहैया कराया जाए। प्रवक्ता ने बताया कि सिंह ने जिला प्रशासन और पुलिस को पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को हरसंभव मदद देने का निर्देश भी दिया।

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?