Yoga Day 2023: UN हेडक्वार्टर में मोदी का योग, 180 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में होंगे शामिल

By अभिनय आकाश | Jun 19, 2023

न्यूयॉर्क शहर में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के लॉन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की तैयारी चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20-24 जून तक संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर होंगे। पीएम योग दिवस के 9वें संस्करण के समारोह का नेतृत्व करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई ने बुधवार के समारोह के लिए संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के नॉर्थ लॉन में की जा रही तैयारियों का एक वीडियो शेयर किया है। 

इसे भी पढ़ें: Chai Par Sameeksha: Nehru Memorial को लेकर बवाल क्यों, कर्नाटक में तुष्टिकरण की राह पर कांग्रेस!

ये भी पहली बार है कि मुख्य योग दिवस समारोह विदेश में आयोजित किया जा रहा है। ख़बर है कि पीएम मोदी की अगुवाई में 180 से अधिक देशों के प्रतिनिधि इस दिन योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। यद्यपि यह दिन संयुक्त राष्ट्र सहित दुनिया भर में मनाया जाता है। मुख्य समारोह भारत में आयोजित किया गया है, जिसमें पीएम मोदी पूर्व-चयनित शहर (दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, देहरादून, रांची और मैसूर में समारोह का नेतृत्व कर रहे हैं। हालांकि, 2020 और 2021 में कोविड-19 महामारी के कारण कोई सामूहिक सभा नहीं हुई थी। इसलिए, लोगों ने घर के अंदर 'आसन' का अभ्यास किया था।

इसे भी पढ़ें: मोदी, मस्जिद और मुस्लिम देश, मिस्र का दौरा क्यों है विशेष? शेख जायद, इस्तिकलाल के बाद अब अल-हकीम मस्जिद की बारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजकीय यात्रा को लेकर भारतीय-अमेरिकियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और उनकी यात्रा से कुछ दिन पहले सैकड़ों भारतवंशी देश के 20 शहरों में प्रमुख स्थानों पर एकत्र हुए और उन्होंने उनके स्वागत में मार्च निकाले। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून को अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। बाइडन और उनकी पत्नी 22 जून को प्रधानमंत्री मोदी के लिए राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।  

प्रमुख खबरें

अपनी तिजोरियां भरने में मस्त हैं Congress और JMM, झारखंड के गुमला में गरजे PM Narendra Modi

पाचन की समस्याओं को दूर करने के लिए घर पर बनाएं आंवले खट्टी-मिठी डाइजेस्टिव गोली, नोट करें रेसिपी

Encounters in Jammu and Kashmir । किश्तवाड़ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, तीन घायल

Prashant Kishor ने नीतीश कुमार पर लगाया मुस्लिमों के पीठ में छुरा घोंपने का आरोप, CM Yogi पर भी साधा निशाना