पीएम मोदी भी RSS को गंभीरता से नहीं लेते, इंद्रेश कुमार ने बीजेपी को बताया अहंकारी तो कांग्रेस ने दिया ये रिएक्शन

By अभिनय आकाश | Jun 14, 2024

आरएसएस के वरिष्ठ सदस्य इंद्रेश कुमार की सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी भारत गुट दोनों की आलोचना पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि आरएसएस को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि आरएसएस को कौन गंभीरता से लेता है? पीएम मोदी उन्हें गंभीरता से नहीं लेते तो हम क्यों लें? कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि यदि वह बोलने के समय पर बोलते तो हर कोई उन्हें गंभीरता से लेता। उस समय वे (आरएसएस) चुप रहे। उन्होंने भी सत्ता का आनंद लिया। 

इसे भी पढ़ें: 'जो अहंकारी हो गए थे, उन्हें भगवान राम ने 241 पर रोक दिया', आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने भाजपा पर किया कटाक्ष

हाल के लोकसभा चुनावों के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता कुमार ने गुरुवार को भाजपा को उसके 'अहंकार' के लिए और इंडिया ब्लॉक को 'राम-विरोधी' होने के लिए नारा दिया। हालांकि कुमार ने जयपुर में एक कार्यक्रम में अपने भाषण में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन यह स्पष्ट था कि वह किसके बारे में बात कर रहे थे, क्योंकि उन्होंने प्रत्येक पक्ष द्वारा जीती गई लोकसभा सीटों की संख्या का उल्लेख किया था। पार्टी 'भक्ति' करती थी लेकिन अहंकार करती थी, वह 241 (240) पर रुक गई, लेकिन वह सबसे बड़ी पार्टी बन गई। 

इसे भी पढ़ें: इंद्रेश कुमार के बयान पर बोले संजय राउत, उम्मीद है अहंकारी भाजपा को सत्ता से हटा देगा RSS

उन्होंने कहा कि राम ने सबको न्याय दिया, देते हैं और देते रहेंगे, राम हमेशा न्यायप्रिय थे और रहेंगे। कुमार ने यह भी कहा कि राम ने लोगों की रक्षा की और साथ ही रावण का भला भी किया (यहां तक कि उसे मारकर भी)। उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान ने कहा था कि ‘राम से बड़ा राम का नाम’(राम का नाम उनसे भी बड़ा है)। आरएसएस नेता ने कहा कि राम हर 100 साल में अपने राज्य में अश्वमेध यज्ञ करते थे, ताकि उनके राज्य में कोई भूखा न रहे, कोई वंचित न रहे, कोई शिक्षा के बिना न रहे, कोई दुखी न रहे। उन्होंने कहा कि राम का जितना बड़ा राज्य था, आज तक किसी का नहीं हुआ। कुमार का यह बयान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि एक सच्चे सेवक में अहंकार नहीं होता और वह गरिमा बनाए रखते हुए लोगों की सेवा करता है। 

प्रमुख खबरें

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?

बढ़ेंगी Pulsar N160 और Apache RTR 160 की मुश्किलें, Honda ने लॉन्च कर दी अपनी शानदार बाइक

आप ने मुस्तफाबाद सीट से Adil Ahmed Khan को दिया टिकट, क्षेत्र में सक्रिय रहने का मिला पुरस्कार

ओबीसी कोटे पर फैसला होने के बाद महाराष्ट्र निकाय चुनाव अप्रैल 2025 तक हो सकते हैं : Bawankule