PM मोदी ने शतरंज खिलाड़ियों के धनराशि जुटाने के तरीके की प्रशंसा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 15, 2020

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद सहित भारत के शतरंज खिलाड़ियों की प्रशंसा की जिन्होंने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये नये तरीके से धनराशि जुटायी। आनंद के अलावा पांच शीर्ष खिलाड़ियों विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, बी अधिबान, कोनेरू हम्पी और डी हरिका ने एक आनलाइन शतरंज प्रदर्शनी में हिस्सा लेकर आपात स्थिति प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) के लिये साढ़े चार लाख रूपये इकट्ठे किये।

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज का अनुबंध खत्म, नहीं खेल सकेंगे काउंटी चैंपियनशिप

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे शतरंज खिलाड़ियों का अलग तरह के प्रयास जिसमें विश्वनाथन आनंद, विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, बी अधिबान और डी हरिका शामिल रहीं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि प्रतिभागियों के लिये यह अनुभव काफी समृद्ध करने वाला रहा होगा। ’’ भारत में कोविड-19 महामारी से अभी तक 350 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है जबकि 12000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। वायरस को फैलने से रोकने के लिये मोदी ने मंगलवार को लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा दिया था।

प्रमुख खबरें

Delhi Air Pollution के कारण दृश्यता हुई कम, धुंध छाने से कई उड़ानें और ट्रेनें बाधित

Kangana Ranaut की Emergency को आखिरकार मिली रिलीज डेट, इंदिरा गांधी की बायोपिक 2025 में होगी रिलीज

अब कनाड़ा में खालिस्तान बनने की प्रक्रिया शुरू

Manipur Violence | रह-रह के धधक रही है मणिपुर में हिंसा की आग! चारों और मौत ही मौत! अमित शाह की समीक्षा बैठक, क्या समस्या का हल निकाल पाएगी सरकार?