By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 31, 2018
नयी दिल्ली। विपक्ष के नेता शरद यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार का एकमात्र एजेंडा एक परिवार को बदनाम करना है और वह यह बताने में लगी हुई है कि देश ने आजादी के बाद कोई प्रगति नहीं की। यादव की टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब ईडी ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर मामले की सुनवाई कर रही दिल्ली की एक अदालत को बताया कि बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल अपने वकीलों को पर्ची पास कर अपनी कानूनी पहुंच का दुरुपयोग कर रहे थे और उनसे पूछ रहे थे कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को लेकर पूछे जाने वाले सवालों से कैसे निपटा जाए।
इसे भी पढ़ेंः भाजपा का ‘ऐक्सीडेंटल पीएम’ का प्रचार महज उसका राजनीतिक स्टंट: अमरिंदर सिंह
वर्तमान में कांग्रेस के सहयोगी यादव ने एक बयान में कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ‘‘तुच्छ राजनीति’’ में लिप्त है और राफेल सौदे और अन्य मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए मिशेल को प्रत्यर्पित किया गया। विपक्षी दलों ने फ्रांस से राफेल विमानों की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, हालांकि सरकार ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। यादव ने कहा, ‘‘मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कथित भ्रष्टाचार में कांग्रेस नेताओं का नाम रखने के लिए जांच एजेंसियों पर दबाव डालकर सत्तारूढ़ पार्टी तुच्छ राजनीति कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि लोग इतने मूर्ख नहीं हैं। वे सरकार के छिपे हुए एजेंडे को देख सकते हैं। यादव ने कहा कि मोदी सरकार को यह बताना चाहिए कि उसने 2014 के बाद से लोगों के लिए क्या किया है।