कांग्रेस की गलतियों को सुधार रही मोदी सरकारः जितेंद्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2017

जम्मू। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि 65 साल तक सत्ता में रहने वाली पार्टी के तौर पर कांग्रेस कश्मीर के हालात के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ‘‘कांग्रेस की ओर से की गई गलतियों को सुधारने’’ की कोशिश कर रही है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के मामले में यदि कुछ गलत किया गया तो मुख्य रूप से केंद्र एवं राज्य दोनों में कांग्रेस और इस पार्टी की अगुवाई वाली सरकारों ने किया।’’

 

जितेंद्र सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की ओर से हाल में की गई उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे थे, जिसमें कहा गया था कि ‘‘कश्मीर में स्थिति विकट है।’’ चिदंबरम ने यह भी कहा था कि कई गलतियां की गईं जिसे सुधारने में अब ‘‘काफी देर हो चुकी है।’’ कांग्रेस नेता पर हमला बोलते हुए जितेंद्र ने कहा कि उन्हें और उनके सहकर्मियों को आभारी होना चाहिए कि मोदी सरकार राज्य में उनकी ओर से की गई गलतियों को सुधारने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘कोई उन्हें (चिदंबरम को) बता दे कि वह जो कुछ कह रहे हैं, वह अपने बारे में और अपनी पार्टी के बारे में कह रहे हैं। उन्हीं की पार्टी पिछले 65 साल तक सत्ता में रही है।’’

 

जितेंद्र ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि चिदंबरम और उनके सहकर्मियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार का आभारी होना चाहिए, जो कांग्रेस की ओर से की गई गलतियो को सुधारने का काम कर रही है।’’

 

दिल्ली के रामजस कॉलेज में हुए हिंसक प्रदर्शनों और ‘आइसा’ एवं एसएफआई जैसे छात्र संगठनों की ओर से जाहिर की गई ‘‘असहनशीलता’’ संबंधी चिंताओं पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘यह उस लॉबी की ओर से सबसे असहनशील अभिव्यक्ति है, जो दूसरों पर असहनशील होने का आरोप मढ़ते हैं। यह उनकी सहनशीलता का नमूना है।’’

 

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?