मोदी सरकार में अल्पसंख्यकों के बीच विश्वास पैदा हुआ है: नकवी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2019

नयी दिल्ली। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने ‘भेदभाव के बिना विकास और तुष्टीकरण के बिना सशक्तीकरण’ के मूलमंत्र के साथ काम किया है तथा इस सरकार में अल्पसंख्यकों में विश्वास का भाव पैदा हुआ है।

 

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल हज उनके मंत्रालय लिए बड़ी सफलता है क्योंकि पहली बार हज सब्सिडी के बिना संपन्न हुआ और इसके बावजूद हाजियों पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ा। नकवी ने कहा कि महिलाओं का ‘मेहरम’ (पुरुष साथी) के बिना हज पर जाना भी मंत्रालय के लिए उपलब्धि रही।

 

यह भी पढ़ें: गुजरात सरकार का फरमान, कक्षा में हाजिरी के दौरान ‘जय हिंद या जय भारत’ कहें छात्र

 

मंत्री ने कहा, ‘‘अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को अब तक अंशकालिक मंत्रालय के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब यह सुधार, बदलाव और काम करने से जुड़ा मंत्रालय है।’’ अपने मंत्रालय के कामों का उल्लेख करते हुए नकवी ने कहा, ‘‘हम अल्पसंख्यकों के बीच विश्वास का भाव पैदा करने में सफल रहे हैं।’’

प्रमुख खबरें

मुद्रास्फीति-वृद्धि का संतुलन बहाल करना हो प्राथमिकता: एमपीसी बैठक में Shaktikanta Das

Piyush Goyal का लॉजिस्टिक्स सुधार के लिए सरकारी मंचों के साथ उद्योग के एकीकरण का आह्वान

ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक वृद्धि की तरफ सफर में कोयला क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका: G Kishan Reddy

Yes Milord: टोल फ्री ही रहेगा DND, एनसीआर राज्य में भी पटाखों पर बैन, जानें इस हफ्ते कोर्ट में क्या हुआ