CAA और NRC को लेकर मोदी सरकार पर बरसे गहलोत, बोले- हर मोर्चे पर रही विफल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 27, 2019

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि अब वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए वह सीएए व एनआरसी जैसे मुद्दे उठाकर अशांति फैल रही है और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ रही है। गहलोत ने इस बारे में कई ट्वीट करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा, ‘‘अब उन्हें सीएए रद्द करना चाहिए और देश को आश्वस्त करना चाहिए कि एनआरसी लागू नहीं की जाएगी।’’

इसे भी पढ़ें: आदिवासी क्षेत्रों का विकास कार्य हमारी प्राथमिकता: गहलोत

मुख्यमंत्री ने लिखा है, ‘‘जब देश भर में लोग सीएए व एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं तो केंद्र सरकार को इस नए कानून को वापस लेना चाहिए था। लेकिन वह एनपीआर लेकर आ गए। देश को गुमराह करने के लिए प्रधानमंत्री एक बात कहते हैं, गृहमंत्री कुछ और कहते हैं। इससे लोगों में केवल डर बढ़ रहा है।’’

इसे भी पढ़ें: फेसबुक पर मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी, एक हिरासत में

गहलोत ने एक ट्वीट में कहा है कि प्रधानमंत्री व गृहमंत्री पहले बिना विचार किए सीएए व एनआरसी ले आए। अब एनपीआर लाकर देश को संकट व अशांति में धकेल दिया है। गहलोत ने लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी को आगे आकर तथ्य व सच्चाई सामने रखनी चाहिए।देश की अर्थव्यवस्था के संकट में होने के संबंध में पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम के बयान का हवाला देते हुए गहलोत ने इसे गंभीर चिंता का विषय बताया।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार