मोदी का आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक आवाज उठाने का आह्वान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2017

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद, कट्टरवाद और चरमपंथ के खिलाफ सामूहिक आवाज उठाने की वकालत की। मोदी ने यह बात ब्रिटिश सांसदों के शिष्टमंडल से मुलाकात के दौरान यह बात कही। आठ सदस्यीय ब्रिटिश सांसदों के शिष्टमंडल से बातचीत के दौरान मोदी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के संबंधों को दोनों देशों में दलगत राजनीति से परे मजबूत समर्थन प्राप्त है।

 

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मोदी ने दोनों देशों के सांसदों के बीच वृहद संवाद का आह्वान किया। भारत और ब्रिटेन को आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय लड़ाई में नैसर्गिक सहयोगी करार देते हुए यहां आए शिष्टमंडल से आग्रह किया कि वे आतंकवाद, कट्टरपंथ और चरमपंथ के खिलाफ सामूहिक आवाज उठाना जारी रखें। प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान नवंबर 2015 में अपनी ब्रिटेन की यात्रा और पिछले वर्ष नवंबर में वहां की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की भारत यात्रा को याद किया। मोदी ने साल 2017 को भारत-ब्रिटेन संस्कृति वर्ष के रूप में मनाये जाने का स्वागत किया।

 

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज