कोविड से निपटने की तैयारियों की जांच के लिए मध्यप्रदेश में किया गया छद्म अभ्यास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2022

कोरोना वायरस महामारी से निपटने हेतु स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की जांच करने के लिए मंगलवार को मध्यप्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में छद्म अभ्यास किया गया और प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से एहतियाती कदमों के तौर पर सभी कोविड अस्पतालों में छद्म अभ्यास करने को कहा है।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल में आयोजित छद्म अभ्यास के दौरान प्रदेश के मंत्री सारंग मौजूद रहे। सारंग ने कहा,‘‘ कोविड-19 को लेकर स्थिति चिंताजनक नहीं है, लेकिन हमें सावधान रहने की जरूरत है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। ऑक्सीजन संयंत्रों की 24 घंटे जीपीएस के माध्यम से निगरानी की जा रही है। अभी मध्यप्रदेश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, लेकिन आप सभी से अपील है कि आप कोविड नियमों का पालन करें और अपने साथ-साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें।’’

सारंग ने बताया, ‘‘मैंने भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल में कोरोना की तैयारियों को लेकर ऑक्सीजन प्लांट के छद्म अभ्यास का निरीक्षण किया। पूरे प्रदेश में हर स्थिति से निपटने के लिये सभी तैयारियां चुस्त-दुरुस्त है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पूरे प्रदेश में हमारे जितने भी स्वास्थ्य अवसंरचनाएं हैं, उन सभी ने छद्म अभ्यास किया है। अगर कहीं कोई कमी पाई जाती है तो उसको हम ठीक कर लेंगे।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स