Mizoram : एमएनएफ ने लालछंदमा राल्ते को विधायक दल का नेता चुना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 06, 2023

मिजोरम विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने मंगलवार को निवर्तमान शिक्षा मंत्री लालछंदमा राल्ते को अपने विधायक दल का नेता चुना।

निवर्तमान मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा के आवास पर आयोजित एक बैठक में डम्पा विधानसभा क्षेत्र से चुने गए एमएनएफ के सलाहकार लालरिंतलुआंगा सेलो को विधायक दल का उप-नेता चुना गया। यह कदम एमएनएफ को 40 सदस्यीय विधानसभा में केवल 10 सीट मिलने के बाद उठाया गया है।

एमएनएफ प्रमुख के पद से इस्तीफा देने वाले ज़ोरमथांगा भी अपनी आइजोल पूर्व-प्रथम सीट जेडपीएम के उपाध्यक्ष लालथानसांगा से 2,101 मतों से हार गए। पार्टी के एक नेता ने कहा कि एमएनएफ कोर कमेटी के सदस्य और थोरांग से विधायक आर रोहमिंगलियाना को विधायक दल का सचिव नियुक्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी तुईपुई से एकमात्र महिला विधायक प्रोवा चकमा को एमएनएफ विधायक दल का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एमएनएफ को विपक्षी ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) से हार का सामना करना पड़ा जिसे 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 27 सीट मिली हैं।

प्रमुख खबरें

कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान मरे युवक का गोरखपुर में हुआ अंतिम संस्कार

Tax के बदले Tax, ताजपोशी से पहले ट्रंप ने किस बात पर भारत को धमका दिया

Champions Trophy 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल पर लगी मुहर, इन 4 न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे मुकाबले

Ola CEO का कर्मचारियों को भेजा गया मेल वायरल, Work From Home की सुविधा का दुरुपयोग करने पर लगाई लताड़