बेटे को बचाने के लिए मिथुन बीजेपी के साथ गए, पलटवार में अभिनेता ने कहा- मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं

By अभिनय आकाश | Apr 18, 2024

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती पर 2021 विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) छोड़ने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का साथ देने के लिए हमला बोला। बनर्जी ने कहा कि मैंने मिथुन चक्रवर्ती को टीएमसी का राज्यसभा सांसद बनाया था। लेकिन मुझे कभी नहीं पता था कि वह बंगाल का एक और बड़ा गद्दार था। वह अपने बेटे को बचाने के लिए आरएसएस के पास गए और झुक गए। टीएमसी सुप्रीमो उत्तरी दिनजापुर जिले के इस्लामपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रही थीं। जिले के रायगंज लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल सरकार ने तेज गर्मी के मद्देनजर गर्मी की छुट्टियां समय से पहले घोषित

ममता ने कहा कि अगर आपको याद हो तो उनके बेटे पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस शादी में जांच करने गई थी। वह डर गए और सीधे मुंबई स्थित आरएसएस कार्यालय पहुंचे और कहा कि वह बीजेपी सेवक हैं. जो लोग लड़ सकते हैं, मैं उन्हें ही इंसान मानती हूं। चक्रवर्ती के बेटे की निर्धारित शादी को 8 जुलाई, 2018 को रद्द करना पड़ा जब मुंबई पुलिस दूल्हे के खिलाफ बलात्कार के मामले की जांच करने के लिए विवाह स्थल पर पहुंची। जमानत मिलने के बाद 10 जुलाई को उसने शादी कर ली।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections | Mamata Banerjee ने बोला पीएम मोदी पर तीखा हमला, केंद्र ने किया 'केवल दंगा गारंटी' का नारा, अब BJP ने भी बंगाल की CM पर लगा दिए गंभीर आरोप

चक्रवर्ती ने बनर्जी की टिप्पणियों का जोरदार जवाब दिया। चक्रवर्ती ने दार्जिलिंग में संवाददाताओं से कहा मैं गद्दार हूं। मैं सरदार हूं। मैं ही सब कुछ हूं। वह भाजपा की रैली में उमड़ी भीड़ को देखकर अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं। 2014 में, टीएमसी ने चक्रवर्ती को राज्यसभा भेजा लेकिन सारदा घोटाले ने जाहिर तौर पर उनकी छवि खराब कर दी क्योंकि वह उस समूह के ब्रांड एंबेसडर थे जिसने बंगाल में पोंजी घोटाला चलाया था। इस ग्रुप से कई अन्य टीएमसी नेता जुड़े हुए थे। 

प्रमुख खबरें

गाजियाबाद में पार्किंग विवाद में एक व्यक्ति की हत्या, बेटा गंभीर रूप से घायल

Maharashtra Assembly elections | यह देश का इतिहास रहा है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है, Devendra Fadnavis ने योगी के बटेंगे तो कटेंगे नारे का समर्थन किया

दिल्ली मेट्रो: येलो लाइन के एक हिस्से में 14-19 नवंबर तक मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहेंगी

Delhi में मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज, गंभीर स्थिति में पहुंची एयर क्वालिटी