Maharashtra Assembly elections | 'यह देश का इतिहास रहा है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है', Devendra Fadnavis ने योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे का समर्थन किया

By रेनू तिवारी | Nov 15, 2024

महाराष्ट्र चुनाव के करीब आते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हिंदू एकता का आह्वान करने वाले नारे 'बटेंगे तो कटेंगे' पर बड़ी बहस छिड़ गई है। विपक्षी नेताओं ने भी नारे की व्यापक निंदा की है और कहा है कि इसमें सांप्रदायिक रंग है। हालांकि, फडणवीस का कहना है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। फडणवीस ने कहा "मुझे योगी जी के नारों में कुछ भी गलत नहीं लगता। इस देश के इतिहास को देखिए। जब-जब बटे हैं, तब-तब गुलाम बने हैं। जब-जब यह देश जातियों में, राज्यों में, समुदायों में बंटा, तब-तब हम गुलाम हुए। देश भी बंटा और लोग भी। इसलिए अगर हम बांटेंगे, तो कटेंगे। यह इस देश का इतिहास है।

 

इसे भी पढ़ें: हैदराबाद में होने वाले कॉन्सर्ट से पहले Diljit Dosanjh को नोटिस, 'ड्रग, शराब और हिंसा पर आधारित गाने नहीं गाएंगे'


फडणवीस ने कहा "और मुझे समझ में नहीं आता कि अगर कोई कहता है कि बांटो मत, तो इस पर आपत्ति करने का क्या मतलब है?" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आरोप के बारे में पूछे जाने पर कि विपक्ष ओबीसी समुदाय को बांट रहा है, फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के दौरान दिए गए बयान से उनकी मंशा उजागर हो गई है।

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो: येलो लाइन के एक हिस्से में 14-19 नवंबर तक मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहेंगी

 

फडणवीस ने कहा, "राहुल जी ने अमेरिका में इसका संकेत पहले ही दे दिया है। मुझे लगता है कि राहुल जी ने गलती की है। उन्हें नहीं पता था कि मीडिया हर जगह उनका पीछा कर रहा है। इसलिए जब वे अमेरिका गए और संविधान और आरक्षण पर बयान दिया तो उनकी मानसिकता उजागर हो गई। दूसरी बात, आप देख सकते हैं कि वे किस तरह से अलग-अलग जातियों में बांटने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री सही कह रहे हैं। महाराष्ट्र में ओबीसी में 350 जातियां हैं।"


प्रमुख खबरें

Elon Musk ने न्यूयॉर्क में ईरान के यूएन राजदूत से मुलाकात की: रिपोर्ट

Tim Southee ने किया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, यहां खेलेंगे करियर का आखिरी टेस्ट

Birsa Munda Jayanti 2024 | युवा आदिवासी नेता बिरसा मुंडा, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए आंदोलन को प्रेरित किया | Jharkhand Foundation Day

Bihar Police Constable Result 2024: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट घोषित हुआ, कैसे चेक करें परिणाम