By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2023
अभिनेत्री मीता वशिष्ट ने हरियाणा फिल्म एवं मनोरंजन नीति के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए स्थापित संचालन परिषद की अध्यक्ष का पदभार सोमवार को ग्रहण कर लिया।
एक सरकारी बयान के अनुसार पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष ने सोमवार को यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निवास पर जाकर उनसे शिष्टाचार भेंट की।
बयान के अनुसार मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान वशिष्ट ने उन्हें ‘इस परिषद की अध्यक्ष का सम्मान’ देने के लिएअपना आभार प्रकट किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और सूचना एवं जन संपर्क एवं विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल भी मौजूद थे।
भेंट के दौरान वशिष्ट ने मुख्यमंत्री को हरियाणा में फिल्म एवं मनोरंजन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अपने पूर्ण समर्पण एवं प्रतिबद्धता का वादा किया।