रूटीन मेटेंनेस के दौरान गलती से मिसाइल पाकिस्तान में हुआ फायर, इस घटना को लेकर भारतीय राजनयिक को किया तलब

By अभिनय आकाश | Mar 11, 2022

रूस और यूक्रेन की जंग के बीच एक खबर जिसने आज पूरे दिन खूब सुर्खियां बटोरी। खबर आई कि भारत ने पाकिस्तान में मिसाइल दाग दी। इस खबर के सामने आने के साथ ही पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। पाकिस्तान की तरफ से कहा गया कि भारत ने सुपरसोनिक ऑब्जेक्ट के जरिये उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है। इसके साथ ही 124 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भारत का मिसाइल पाकिस्तान के मियां चन्नू इलाके में गिरा। अब पूरे मामले पर भारत सरकार का बयान सामने आया है। भारत सरकार की तरफ से कहा गया कि रूटीन मेटेंनेस के दौरान गलती से एक मिसाइल पाकिस्तान में फायर हो गई।

रक्षा मंत्रालय ने दिया जवाब 

भारतीय रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि तकनीकी खराबी के कारण नौ मार्च को नियमित रखरखाव के दौरान दुर्घटनावश मिसाइल चल गई। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पता चला है कि दुर्घटनावश चली मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी है। सरकार ने दुर्घटनावश मिसाइल चल जाने की घटना को गंभीरता से लिया है और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। दुर्घटनावश मिसाइल चलने पर रक्षा मंत्रालय ने कहा कि घटना अत्यंत खेदजनक है, राहत की बात है कि कोई जनहानि नहीं हुई है। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र के कथित उल्लंघन पर भारत के दूतावास प्रभारी को किया तलब

पाक ने क्या दावा किया 

पाकिस्तान की तरफ से दावा किया गया कि हरियाणा के सिरसा से पाकिस्तान के मिंया चन्नू के अंदर मिसाइल दागी गई है। पाकिस्तानी थल सेना ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उसने कथित तौर पर भारत से उसके हवाई क्षेत्र में आ रही एक मिसाइल का पता लगाया है, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गिर गया। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने मीडिया से कहा, नौ मार्च को शाम छह बजकर 43 मिनट पर एक तेज गति से उड़ने वाली वस्तु ने भारतीय क्षेत्र से उड़ान भरी और वह अपना मार्ग भटक कर पाकिस्तान के क्षेत्र में प्रवेश कर गयी तथा गिर गयी। उसके गिरने से असैन्य इलाकों को कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन इसमें किसी की जान नहीं गई।  

राजनयिक को किया तलब 

इस घटना के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद स्थित भारत के राजनयिक को तलब किया। पाकिस्तान की तरफ से पूरे मामले पर कड़ी आपत्ति जताई गई है। भारतीय राजनयिक को कहा गया कि गैरजिम्मेदाराना घटनाएं हवाई सुरक्षा के लिए भारत की उपेक्षा और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के प्रति उदासीनता को दर्शाता है।  

प्रमुख खबरें

सूत्रों का दावा, पूरे 5 साल तक महाराष्ट्र के सीएम रहेंगे देवेंद्र फडणवीस, शिंदे बन सकते हैं डिप्टी सीएम

छात्र राजनीति से उभरे Shoaib Iqbal फिलहाल संभाल रहे हैं Matia Mahal की सत्ता, 2020 में छोड़ा था कांग्रेस का दामन

क्या राहुल गांधी भी ब्रिटिश नागरिक हैं? कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, अब 19 दिसंबर को होगी सुनवाई

दिल्ली चुनाव से पहले आतिशी का सनसनीखेज आरोप, वोटर लिस्ट में हेर-फेर कर रही केंद्र सरकार