लहंगे और साड़ियों की खूबसूरती बढ़ा देंगे मिरर वर्क के डिजाइनर लटकन, आप भी कर सकती हैं ट्राई

By सूर्या मिश्रा | Dec 03, 2022

आजकल शादियों का मौसम है ऐसे में ट्रेडिशनल कपड़ो की नई-नई वैरायटी की डिमांड होती है। मार्केट में आजकल लटकन वाले दुपट्टों की भरमार है। दुपट्टों और ब्लाउज को ज्यादा खूबसूरत और हैवी दिखाने के लिए उसमें लटकन का इस्तेमाल आजकल आम बात है। चाहे साड़ी हो या लहंगा या फिर कोई दुपट्टा लटकन हर ड्रेस की खूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं। मार्केट में लटकन की तरह-तरह की स्टाइलिस्ट वेरायटी  मौजूद है। कभी-कभी आपको इस बात की उलझन होती है कि कौन सी लटकन आपके दुपट्टे या फिर ब्लाउज के लिए सही रहेगी। 


लटकन में मिरर वर्क आजकल ज्यादा ट्रेंड में है। यह ट्रेंडी दिखने के साथ ही कपड़ो को क्लासी लुक भी देते हैं। मिरर वर्क वाली लटकन की इतनी ढेर सी वेरायटी मार्केट में मिल रही है कि आप कन्फ्यूज हो जाते है कि आपको अपने दुपट्टे के लिए किस तरह का लटकन लेना चाहिए। आइये देखते हैं कुछ मिरर वर्क के ऐसे डिजाइंस जो आप अपनी ड्रेस के हिसाब से सेलेक्ट कर सकती हैं।

 

मल्टी लेयर की मिरर वाली लटकन 

मल्टी लेयर की लटकन को आप साड़ी, लहंगा और दुपट्टे सब के लिए ट्राई कर सकती हैं। इसको आप ब्लाउज के लिए भी ट्राई कर सकती हैं। मल्टी लेयर वाले लटकन प्राइज़ में भी कम होते हैं। ये आपको 150 से लेकर 200 रूपये तक में मिल जायेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: इस वेडिंग सीज़न ट्राई करें यह ट्रेंडी साड़ियां, मिलेगा ग्रेसफुल लुक

 

मिरर के साथ फ्लोरल वर्क वाली लटकन 

फ्लोरल डिजाइन वाले लटकन ज्यादातर हैंडमेड होते हैं। फ्लोरल वर्क के साथ मिरर वर्क देखने में काफी खूबसूरत होते हैं। इनको हैवी ड्रेसेस के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसे लहंगे के लिए ट्राई कर सकती हैं। इनकी कीमत 300-400 तक होती है। ये हैवी वर्क वाले ब्लाउज की डोरियों पर भी लगा सकती हैं। 


मोतियों और मिरर वाली लटकन  

मिरर के साथ मोतियों का वर्क देखने में बहुत सोबर लगता है। इस तरह के लटकन को ज्यादातर हैवी साड़ियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मोतियों और मिरर के साथ इनमें धागे का भी वर्क देखने को मिल जायेगा। इनकी प्राइज 200-300 तक होती है। 


पोम-पोम और मिरर वर्क वाली लटकन 

ये आजकल बहुत ट्रेंड में हैं। पोम-पोम का इस्तेमाल दुपट्टे से लगाए कैरी बैग तक की खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है। इस तरह के डिजाइन वाले लटकन हल्के दुपट्टों और सूट के लिए ट्राई कर सकती हैं। ये बहुत कलरफुल होते हैं तो इनको किसी सिंपल सूट में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकी प्राइज़ 100-150 रूपये तक है। 


धागों और मिरर वाले लटकन 

धागे और मिरर के वर्क वाले लटकन साड़ियों के किनारों के सजाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ये बहुत कलरफुल होते है तो किसी लाइट कलर के दुपट्टे के लिए इसको ट्राई किया जा सकता है। ये हैंडमेड होते हैं और कीमत भी कम होती है।  

प्रमुख खबरें

Nepal Earthquake: नेपाल में आया तीव्र भूकंप, सिक्किम से लेकर बंगाल में महसूस हुए झटके

Delhi Assembly Election: आज होगा दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल