नाबालिग युवती ने पुलिस आरक्षक पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, मामला दर्ज

By दिनेश शुक्ल | May 28, 2021

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक नाबालिग द्वारा की गई शिकायत के आधार पर स्टेशन रोड पुलिस ने पुलिस आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार रतलाम के प्रताप नगर ब्रिज के पास निवासी नाबालिग युवती ने रतलाम स्टेशन रोड थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित नाबालिक युवती ने बताया कि उज्जैन जिले के बड़नगर थाने के आरक्षक महेन्द्र सिंह पिता शंभु सिंह शक्तावत ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

 

इसे भी पढ़ें: समय पर ऋण चुकाने वाले पथ-विक्रेताओं को मिलेगा 20 हजार का लोन

आरोपी पुलिस आरक्षक उज्जैन के बड़नगर थाने में पदस्थ है। जिसका युवती से प्रेमप्रसंग भी चल रहा था। जिसके बाद नाबालिग युवती को आरक्षक ने शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। वही पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी आरक्षक महेन्द्र सिंह के खिलाफ धारा 376(2)एन भादवि 3(1)(डब्ल्यू)(आआईआई)3(2)वीए एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।