गाय का निवाला छीनकर, शिवराज सरकार भर रही मंत्रियों का टैक्स- जीतू पटवारी

By दिनेश शुक्ल | Sep 08, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि शिवराज सरकार गौ माता का निवाला छीनकर मंत्रियों का इनकम टैक्स भर रही है। जीतू पटवारी ने कहा कि कितनी राक्षसी प्रवृत्ति हो सकती है किसी सरकार की, कितनी हैवानियत हो सकती है किसी सरकार की, कितनी निर्दयिता हो सकती है किसी सरकार की यह शिवराज सिहं जी ने बता दिया है। एक तरफ उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने वहाँ के मंत्रीयों का वेतन काटा। हम विधायकों का वेतन कटा हम सबने स्वागत किया किसी ने कोई आपत्ति नहीं ली। आज प्रदेश की आर्थिक दृष्टि से देखा जाए तो एक सरकारी कर्मचारी पेंशन लेने वाला व्यक्ति भी अपने पैसे से इनकम टैक्स भरता है। लेकिन ऐसे में मंत्रियों का टैक्स सरकार भरेगी। जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह जी आपको शर्म आती है कि नहीं आती, आखिर क्या हो गया है आपको, आप क्या थे और क्या हो गए हो, एक ऐसा सज्जन आदमी जिसको मध्य प्रदेश की जनता ने संभावनाओं से देखा था तीन-तीन बार आपको चुनाव जिताया आपको सिर आंखो पर बिठाया लेकिन आप सत्ता के नशे में इतने चूर हो गए कि सब भूल गए। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में प्रापर्टी की खरीदी-बिक्री पर स्टाम्प ड्यूटी घटाई गई

पूर्व मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के हत्यारों का यह गिरोह पहले लोकतंत्र की हत्या की अब लोगों की हत्या करना चाहते है। जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार की कोई एक्टिविटी कोविड को लेकर नहीं है, मैं मानता हूँ यह बहुत चिंता का विषय है। ग्वालियर, इंदौर और भोपाल जैसे बडे शहरों में भयावाह तरीके से कोविड फैल रहा है। जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने आंकडे कम करने के लिए टेस्ट बंद करवा दिए कम करवा दिए है। मौतों को छुपा रहे है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसको टेकल कर रहे है। जीतू पटवारी ने कहा कि यह कांग्रेस का आरोप है कि कोविड की वजह से जितने लोग मर रहे है मेडिकल कालेजो के डीन और अस्पतालों को उनके आंकड़े छुपाने के निर्देश दिए गए है। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना के 1885 नए मामले, 17 लोगों की मौत

जीतू पटवारी ने कहा कि इस भयावह कि स्थिति के बीच में एक तरफ सरकारी खजाने से प्लेन खरीदा गया आर्थिक संगट है सरकार की कमर टूटी हुई है खुद मुख्यमंत्री कह चुके है, केन्द्र की मोदी सरकार जीएसटी का पैसा प्रदेश को नहीं दे रही है लेकिन फिर भी यह शिवराज सरकार मंत्रियों का टैक्स सरकारी खजाने से भरने जा रही है। जीतू पटवारी ने कहा कि कोविड महामारी की वजह से लोग परेशान है। लगभग सवा तीन सौ परिवार के लोग मौत के गाल में समा गए और लगभग 24 हजार परिवार जन महामारी के चपेट में आ गए है। कोविड से संक्रमित परिवार की वेदना कोई नहीं समझ रहा, अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा, दवाई नहीं मिल रही, ढग खाना नहीं मिल रहा, अस्पताल में भर्ती मरीजों को कीड़ो- कोकरोज वाला खाना दिया जा रहा है और सरकार एक तरह से कह रही है कि आपको मरना है तो मर जाओ हम आपका साथ नहीं दे सकते। मुख्यमंत्री ने टीवी चैनलों के सामने माइक से बार-बार कहा कि अपनी स्वमं करें।

जीतू पटवारी ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाले सारे गद्दारों ने सरकार गिराने के बाद सारे सरगनाओं ने यह कहा था कि मध्य प्रदेश की जन सेवा करने के लिए यह गद्दारी की है। लेकिन तीन दिन पहले खुद मुख्यमंत्री ने इन सभी सरगनाओं और लोकतंत्र के हत्यारों से मुख्यमंत्री कहा कि जब तक सत्ता है तब तक ही यह मौज मस्ती है, हाव- भाव है आगे-पीछे प्रशासन है और यह मान और सम्मान है, ये चला जाएगा तो सब चला जाएगा, इसलिए गंभीरता से चुनाव में लगो। जो लोकतंत्र के हत्यारों का यह गिरोह जो यह कहता था कि जनसेवा के लिए यह कृत्य किया वह कह रहे है कि अब मौज-मस्ती के लिए सत्ता हथियाने दो। 

 

इसे भी पढ़ें: अब कांग्रेस में महलों का दखल खत्म हो गया है - कमलनाथ

कांग्रेस कमेटी के मीडिया अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि एक तरफ जहाँ मंत्री विधायकों का वेतन बंद कर देना चाहिए वह दौर है। जीतू पटवारी ने कहा कि आपने किसानों को मौत के गाल में कर दिया। आपने बजट में गौ माता के चारे के लिए मात्र 1.30 पैसे का प्रावधान किया क्या 1रूपए 30पैसे में गाय का पेट भर जाएगा। गौ माता का पेट काटकर आप मंत्रियों का टैक्ट भर रहे हो यह समझ से परे है। उन्होंने कहा कि शिवराज जी मंत्रियों के टैक्स के लिए जो पैसा दे रहे है उससे कमलनाथ जी के द्वारा एक हजार से अधिक बनाई गई गौशालाओं के गायों के चारे का प्रावधान कीजिए। आप इस पैसे के कोविड मरीजों के लिए प्रावधान कीजिए। आप उन मंत्रियों का टैक्स भरने जा रहे है जो मंत्रालय में कुछ काम करते नहीं, विधायक है नहीं, बड़ी-बड़ी मीटिंग करते है शोभा यात्राएं निकाल रहे है जिससे लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे है और आप इनका इनकम टैक्स भर रहे है। जीतू पटवारी ने इस दौरान कहा कि गरीबों का निवाला छीनने वाले और गरीब लोगों के साथ जो घटिया चावल देकर सरकार ने मजाक किया है उसकी सीबीआई जाँच होनी चाहिए। 

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा