भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कोरोना की तीसरी लहर को कम घातक होने का दावा दिया है। विश्वास सांरग ने कहा कि कोरोना संक्रमित बढ़ रहे हैं लेकिन ये ज्यााद घातक नहीं है। जो पॉजिटिव हैं या आ रहे हैं उनकी तबीयत ज्यादा खराब नहीं है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के भी अच्छे परिणाम आ रहे हैं। पॉजिटिव में बहुत से लोग ऐसे ही है जिनकी तबीयत खराब नहीं है उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। वैक्सीन की वजह से कोरोना का घातक असर नहीं साबित हो रहा है।
इसे भी पढ़ें:परिवार ने किया दावा , कहा- टीकाकरण के बाद हुई दोनों छात्राओं की मौत
सांरग ने कहा कि सरकार ने सभी चिकित्सा सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त कर लिया है। वार्ड बनकर तैयार हैं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से लेकर ऑक्सीजन स्टोरेज सब पूरा काम कर लिया गया है।
वहीं गवर्नमेंट और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीन का कार्य सुचारू ढंग से हो रहा है। हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वॉरियर्स पुलिस कर्मी, नगर निगम के कर्मचारियों की लिस्ट हमने दोबारा तैयार की है।
इसे भी पढ़ें:व्यापम घोटाले को लेकर कोर्ट ने 6 आरोपियों को ठहराया दोषी, सुनाई 5 साल की कारावास सजा
विश्वास सारंग ने जानकारी देते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कोरोना मरीजों का इलाज होगा।पहले भी हजारों हमारे नागरिकों का इलाज किया था। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत के अंतर्गत भी कोविड का इलाज होगा।