समारोह में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा ही नहीं पूरे विंध्य के ऊर्वर मस्तिष्क का लोहा हर कोई मानता है। राजनीति, शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में रीवा के धुरंधरों की तूती बोलती रही है। रीवा के चहुंमुखी विकास के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। विंध्य क्षेत्र सीमेंट तथा ऊर्जा की आपूर्ति पूरे प्रदेश को कर रहा है। उन्होंने विधि महाविद्यालय का नाम डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के नाम पर करने का अनुरोध किया। समारोह में प्राचार्य विधि महाविद्यालय योगेन्द्र तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि रीवा में 1942 से विधि की शिक्षा दी जा रही है। यह प्रदेश का दूसरा विधि महाविद्यालय है। समारोह में विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, प्रदेश मंत्री राजेश कुमार पाण्डेय, बार काउसिंल के पूर्व अध्यक्ष शिवेन्द्र उपाध्याय, अतिरिक्त संचालक शिक्षा पंकज श्रीवास्तव, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य तथा प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ कन्या पूजन से किया गया।