By दिनेश शुक्ल | May 16, 2020
भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास मुबारकपुर रोड पर मजदूरों को लेकर जा रहा एक वाहन अचानक पलट गया। इस वाहन में महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे प्रवासी मजदूर सवार थे। घायल हुए मजदूरों को बीजेपी जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने तत्काल अस्पताल पहुँचाया। सुमित पचौरी वही पास में यहाँ से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों को खाना वितरित कर रहे थे जो तुरंत ही घटना स्थल पर अपनी साथियों के साथ पहुँच गए। बीजेपी जिला अध्यक्ष सुमित पचोरी और उनकी पूरी टीम ने तुरंत घायल हुए मजदूरों की मदद की। दुर्घटना के बाद घायल हुए मजदूरों में चीख-पुकार मची हुई थी। जिन्हें वहाँ पहुँचे भाजपा के युवा जिला अध्यक्ष ने ढाढस बंधाया और उनके अस्पताल भेजने की व्यवस्था भी की। यही नहीं इसके साथ ही इन मजदूरों के लिए राहत सामग्री सहित अन्य व्यवस्था भी उन्होनें और उनकी टीम द्वार की गई। सुमित पचौरी को हालली में भोपाल जिले की कमान दी गई है। जिसके बाद वह कोरोना संक्रमण के बीच एक कोरोना वारियर्स की तरह काम में जुटे है और लोगों की मदद कर रहे है।
इसे भी पढ़ें: मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा इंदौर का जो हाल है वो जमातीयों और कमलनाथ सरकार के कारण
यही नहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने भोपाल जिले के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से निवेदन भी किया है कि उनके शहर और आसपास के क्षेत्रों से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों की वह यथासंभव सहायता करें। साथ ही शहर के अन्य नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों के लिए राहत सामग्री के साथ-साथ जूते चप्पलों की विशेष रूप से व्यवस्था करने के लिए भी मदद करें। शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.डी.शर्मा ने मध्य प्रदेश से गुजरने वाले मजदूरों को भोजन और जूते-चप्पल वितरित किए थे और अपनी युवा टीम को भी इसी तरह कोरोना काल में सहायता करने की अपील की थी।