RCB के खिलाफ मुंबई इंडियंस से जुड़ेंगे जसप्रीत बुमराह, BCCI ने दिखाई हरी झंडी

By Kusum | Apr 05, 2025

आईपीएल 2025 में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगले हफ्ते से खेलते हुए दिख सकते हैं। दरअसल, बुमराह को आखिरकार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से आईपीएल खेलने की मंजूरी मिल गई है। तेज गेंदबाज मुंबई इंडियंस की टीम से अगले कुछ दिन में जुड़ने वाले हैं। फिलहाल बुमराह इस समय मुंबई में ही हैं। 


टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जनवरी में सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। जिस कारण से वह तब से मैदान से बाहर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरसीबी के किलाफ सात अप्रैल को होने वाले मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस से जुड़ सकते हैं। हालांकि, वानखेड़े में होने वाले मैच में उनके खेलने की उम्मीद नहीं है। 


बुमराह ने मुंबई के लिए शुरुआती चैर मैच नहीं खेले हैं। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से भी वह बाहर थे। इसके अलावा हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली स्क्वॉड का भी वह हिस्सा नहीं थे। रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह को मैच फिट घोषित करने से पहले कुछ मैच सिमुलेसन से गुजरना होगा। जसप्रीत बुमराह 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले में वापसी कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

GT vs RR: पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हुई गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराया

IPL 2025 RCB vs DC: आरसीबी वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स, जानें संभावित प्लेइंग 11, पिच और हेड टू हेड रिकॉर्ड

GT vs RR: साई सुदर्शन की सुपर 30 में हुई एंट्री, तोड़ा क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड

केकेआर की हार के बाद शाहरुख खान ने किया टीम को मोटिवेट, रिंकू सिंह से कर डाली खास डिमांड