चीन की जानीमानी कंपनी शाओमी ने हाल ही में वर्चुअल इवेंट के ज़रिये भारतीय बाज़ार में तीन नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इस लॉन्च में सबसे पहले आता है एमआई का स्मार्ट स्पीकर, फिर एमआई फिटनैस बैंड, एमआई स्मार्टवॉच और चौथा एमआई स्मार्ट एलईडी बल्ब। यह नया स्मार्ट स्पीकर गूगल असिस्टेंट सपोर्ट करता है। टेक एक्सपर्ट की राय में भारत में इस डीवाइस का मुकाबला गूगल नेस्ट और ऐमज़ॉन ईको जैसे स्मार्ट स्पीकर्स के साथ होने वाला है। भारत में इसे ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट, एमआई.कॉम, एमआई होम स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। एमआई कंपनी ने बताया है कि आने वाले समय में इसे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा।
एमआई स्मार्ट स्पीकर की खासियत
एमआई के लेटेस्ट स्पीकर की बात करें तो इसका हाइलाइट है मेटल मेश डिज़ाइन, जो कि राउंड शेप है और जिसमें 10,531 साउंड होल्स दिए गए हैं। हालांकि इस स्मार्ट स्पीकर में बैटरी नहीं है लेकिन आप इसे पॉवर सॉकेट से कनेक्ट करके यूज़ कर सकते हैं। इसमें 63.5 एमएम साउंड ड्राइवर और 12वॉट के स्पीकर मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि एमआई स्मार्ट स्पीकर्स में 360-डिग्री रिच सराउंड साउंड का एक्सपीरियंस मिलता है। ये स्पीकर्स गूगल असिस्टेंट बेस्ड है, जिसे एप्प के ज़रिये कंट्रोल किया जा सकता है। आप इसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाएं में कोई भी कमांड दे सकते हैं। इस स्मार्ट स्पीकर को गूगल होम के ज़रिये आप अपनी लाइट्स व सिक्यॉरिटी कैमरा जैसी कनेक्टेड डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं।
एमआई स्मार्ट स्पीकर की कीमत
एमआई के नए स्मार्ट स्पीकर की इंट्रोडक्टरी कीमत 3,499 रुपये है। वेबसाइट पर इसकी असली कीमत 5,999 रुपये दर्ज है। इसके साथ ही आपको एक साल का गाना.कॉम का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।
एमआई वॉच रिवॉल्व
डिजाइन की बात करें तो एमआई वॉच 46 एमएम स्टेनलेस स्टील का फ्रेम मेटल है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। रिवॉल्व वॉच में हार्ट रेट वेरिएबिलिटी ट्रैकिंग, स्ट्रेस लेवल ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग समेत कई फीचर्स मिलेते हैं। इस वॉच के पांच अलग स्ट्रैप ऑप्शन्स उपलब्ध हैं, जिनमें ब्लैक, ब्लू, ऑलिव, मरून और ब्लैक लेदर शामिल हैं। इस स्मार्ट वॉच की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। भारत में इसकी सेल 6 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।
एमआई बैंड 5 के फीचर्स
एमआई फिटनेस बैंड 5, पिछले साल लॉन्च हुए एमआई बैंड 4 का अपडेट वर्ज़न है। इसमें 1.1 इंच के अमोलेड कलर फुल टच डिस्प्ले मिलता है। यह बैंड 24 घंटे की नींद और फिटनेस को ट्रैक करता है। एमआई का बैंड फ्री एक्सरसाइज़ समेत 11 प्रोफेशनल गेम मोड सपोर्ट करता है। इसके अन्य फिटनेस व हेल्थ फीचर्स हैं जैसे स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, वूमन हेल्थ ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग आदि। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर यह 14 दिन तक और पावर सेविंग मोड में 21 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। भारत में एमआई बैंड 5 की कीमत 2,499 रुपए है। इसमें स्ट्रैप के पांच कलर ऑप्शन उपलब्ध है जैसे कि नेवी ब्लू, ब्लैक, टील, पर्पल और ऑरेंज।
एमईआई स्मार्ट एलईडी बल्ब के फीचर्स
एमआई स्मार्ट बल्ब की बात करें, तो यह कंपनी का सबसे सस्ता एलईडी बल्ब है। इस बल्ब की कीमत 499 रुपये रखी गई है। यह बल्ब 7.5 वॉट बिजली की खपत करता है। इसे एमआई होम एप्प के ज़रिये कंट्रोल किया जा सकता है। यह स्मार्ट बल्ब ऐमज़ॉन एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट सपॉर्ट करता है। इसके अलावा आवाज़ के ज़रिये भी कंट्रोल किया जा सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह बल्ब 13 साल आराम से चलेगा।
- शैव्या शुक्ला