By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2019
मैड्रिड। लियोनल मेस्सी के अंतिम लम्हों में दागे गोल की बदौलत बार्सीलोना रविवार को एटलेटिको मैड्रिड को 1-0 से हराकर ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष पर पहुंच गया। अर्जेन्टीना के स्टार मेस्सी ने लुई सुआरेज के साथ मिलकर शानदार मूव बनाते हुए 86वें मिनट में गोल दागकर बार्सीलोना की जीत सुनिश्चित की।
इसे भी पढ़ें: खेल मंत्री ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स का तीसरा चरण लॉन्च किया
इस जीत के साथ ही बार्सीलोना के 14 मैचों में 31 अंक हो गए हैं और टीम शीर्ष पर है। रीयाल मैड्रिड के भी इतने ही मैचों मे इतने ही अंक हैं लेकिन टीम बार्सीलोना से खराब गोल अंतर के कारण दूसरे स्थान पर है।
इसे भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के पास ICC टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप 4 में जगह बनाने का मौका: होल्डर
एटलेटिको मैड्रिड की टीम 15 मैचों में 25 अंक के साथ छठे स्थान पर है। रविवार को एक अन्य मैच में तीसरे स्थान पर चल रहे सेविला ने 63वें मिनट में डिएगो कार्लोस के गोल की मदद से लेगानेस को 1-0 से हराया। सेविला के बार्सीलोना और रीयाल मैड्रिड से सिर्फ एक अंक कम है।