नासिक में 4.97 लाख रुपये मूल्य की मेफेड्रोन जब्त,तीन गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2024

महाराष्ट्र के नासिक शहर में दो पुरुषों तथा एक महिला को कथित तौर पर 4.97 लाख रुपये मूल्य की मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त संदीप मिटके ने बताया कि फैजल उर्फ ​​दाढ़ी शफी शेख (26), शिबन शफी शेख (25) और हीना शिबन शेख (29) को रविवार को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे प्रतिबंधित सामान बेचने के लिए कार में आए थे।

मिटके ने कहा, हमने 4.97 लाख रुपये मूल्य का 99.5 ग्राम मादक पदार्थ (मेफेड्रोन) जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी शिबन शेख एक हिस्ट्रीशीटर है। वह एक हत्या के मामले में भी नामजद है।

तीनों पर स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वे जिस तस्करी गिरोह का हिस्सा हैं, उसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स