ओवैसी के मंच पर बाबरी मस्जिद का हुआ जिक्र, इंजीनियर इरफान ने कहा- कोई मन्दिर तोड़कर...

FacebookTwitterWhatsapp

By सत्य प्रकाश | Sep 07, 2021

ओवैसी के मंच पर बाबरी मस्जिद का हुआ जिक्र, इंजीनियर इरफान ने कहा- कोई मन्दिर तोड़कर...

अयोध्या। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अक्सर विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में छाए रहते हैं। इतना ही नहीं उनका मंच हमेशा से विवादित रहा है। इस बार अयोध्या में चुनावी मंच से मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर उनके नेताओं ने विवादित टिप्पणी की। 

इसे भी पढ़ें: ओवैसी के अयोध्या दौरे पर शहनवाज का तंज, कहा- उम्मीद है कि वे थोड़ी अच्छी बात करेंगे

दरअसल, अयोध्या प्रभारी इंजीनियर इरफान ने मंदिर मस्जिद विवाद समाप्त होने के बाद भी बाबरी मस्जिद को लेकर टिप्पणी की और कहा कि कोई मन्दिर वहां नहीं तोड़ा गया था। कोई मन्दिर तोड़कर बाबरी नहीं बनी थी। ठीक है, आस्था की बुनियाद पर तुमने वो जगह तो ले ली, लेकिन बाबरी हमारे दिलों में जिंदा है। एक बात और याद कर लीजिए और अपने ज़ेहन में बैठा लीजिएगा। मैं इंजीनियर इरफान आपसे वादा कर रहा हूं और बता रहा हूं कि बाबर है, बाबरी है और मैंने अपने बेटे का नाम भी बाबर रखा है। हमारी कौम हमारी मस्जिद को याद रखेगी और अपनी आने वाली नस्लो को भी बताती रहेगी। इस जगह हमारी मस्जिद थी और हमारे साथ नाइंसाफी हुई है।

इसे भी पढ़ें: UP चुनाव में महादेव की भक्ति से मिलेगी अखिलेश को चुनावी शक्ति? बीजेपी के 'राम' के मुकाबले सपा के 'शिव'  

वहीं, ओवैसी ने भी अपने चुनावी संबोधन के दौरान कहा कि हमसे कोई सवाल करता है तो हमें यह भी याद है कि 6 दिसंबर को अयोध्या में क्या हुआ था और पूरी दुनिया ने भी देखा था। दरअसल, 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी में एआईएमआईएम का कार्यालय उद्घाटन करने अयोध्या पहुंचे थे। इस दौरान अयोध्या जनपद के रुदौली थाना के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में अपनी जनसभा को संबोधित किया।

प्रमुख खबरें

दिग्गज शतरंज खिलाड़ी कास्पारोव का बयान, डी गुकेश से कार्लसन को बताया बेहतर

देश के नाम PM Modi के संबोधन पर बौखलाया पाकिस्तान, पहली प्रतिक्रिया में कही यह बड़ी बात

रोहित-विराट के संन्यास से इंग्लैंड टीम को बड़ा फायदा, शुभमन गिल को लेकर इंग्लिश क्रिकेटर ने कही ये बात

Avneet Kaur ने मिशन इम्पॉसिबल स्टार Tom Cruise से दोबारा मुलाकात, प्रशंसकों ने इसे प्रतिष्ठित बताया