By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2018
ब्रेडा। भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आज यहां 4-0 से रौंदकर चैंपियन्स ट्राफी हाकी टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरूआत की। भारत की ओर से टीम में वापसी कर रहे रमनदीप सिंह (26 वें और 60 वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि युवा दिलप्रीत सिंह (54 वें मिनट) और मनदीप सिंह (57 वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।
भारतीय स्ट्राइकर मैच के दौरान जहां लय में दिखे वहीं डिफेंडरों ने भी पाकिस्तान के फावरर्ड को गोल से वंचित रखा। अपने पहले चैंपियंस ट्राफी खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहा भारत अपने अगले राउंड रोबिन मैच में कल ओलंपिक चैंपियन अर्जेन्टीना से भिड़ेगा।