What Is Ruining Intimate Life Of Women । पुरुष जरा ध्यान दें, इन चीजों की वजह से खत्म हो रही है महिलाओं की यौन इच्छा

By एकता | Dec 25, 2022

महिलाओं और पुरुषों के बीच आर्थिक खाई काफी गहरी है। महिलाओं को पुरुषों की तुलना में ज्यादा काम करना पड़ता है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें वेतन में काफी अंतर का सामना करना पड़ता है। कई रिपोर्ट्स में पहले ही इस बात को लेकर काफी चौकाने वाले खुलासे हो चुके हैं। अब हाल ही में स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की एक स्‍टडी सामने आई है, जिसमें खुलासा हुआ है कि महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा तीन गुना ज्‍यादा काम करके भी 70 प्रतिशत कम वेतन पा रही हैं।


पुरुषों की तुलना में ज्यादा काम करती हैं महिलाएं

स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा की गई स्टडी में सामने आया कि हाउसवाइफ 112 घंटे काम करती हैं, वहीं इनकी तुलना में पुरुष सिर्फ 42 घंटे काम करते हैं। ऑफिस जाने वाली महिलाओं की बात की जाए तो वह 126 घंटे काम करती हैं। इस मामले में पुरुष सिर्फ 51 घंटे काम करते हैं। इसका मतलब साफ़ है कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में तीन गुना ज्‍यादा काम करती हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Mistake । लोगों की इन गलतियों से पलभर खत्म हो जाते हैं रिश्ते? राशि के अनुसार जानिए


महिलाओं को 70 प्रतिशत कम सैलरी मिलती है

काम की बात तो हमने कर ली, चलिए अब वेतन की बात करते हैं। कामकाजी महिलाएं पुरुषों की तुलना में 70 गुना कम वेतन कमा रही हैं। जी हाँ सही पढ़ा आपने, दुनियाभर की महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले 70 गुना कम पैसे मिलते हैं। महिलाओं को कम पैसे मिलने के पीछे एक कारण यह है भी हाउसवाइफ के काम का कोई मूल्य नहीं होता है। स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्टडी में सामने आए यह आंकड़े काफी हैरान करने वाले हैं। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि इन सब चीजों की वजह से महिलाएं मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार होती जा रही हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Christmas Special । क्रिसमस को बनाना चाहते हैं खास? पार्टनर को गिफ्ट की बजाय देकर देखें ये सरप्राइज


असमानता खत्म कर रही महिलाओं की यौन इच्छा

ऑस्‍ट्रेलिया की स्विनबर्न यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च के मुताबिक, घरेलू कामों के प्रेशर से महिलाओं की यौन इच्छा खत्म होती जा रही है। यह पहली ऐसी रिसर्च नहीं है, जो इस तरह की बात कह रही है। इससे पहले भी कई स्टडी हो चुकी हैं, जिनमें ऐसे ही निष्कर्ष सामने आ चुके हैं। वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी ने 2015 में 25 हजार महिलाओं पर एक स्टडी की थी, जिसमें यह सामने आया था कि घरों की जिम्मेदारियों और ऑफिस के ज्यादा काम करने के बावजूद कम सैलरी मिलने की वजह से महिलाओं की यौन इच्छा खत्म हो रही है।

प्रमुख खबरें

Lemon For Skincare: चेहरे पर नींबू का ऐसे करें इस्तेमाल, नहीं होगा कोई नुकसान

Health Tips: बच्चे के जन्म के बाद खाएं ये मसाले, जल्द होगी रिकवरी

Reuse Old Sweaters: पिछले साल के पुराने स्वेटर को क्यों फेंकना, इन तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल

प्रियंका गांधी का संसद में पदार्पण देश के लिए ऐतिहासिक होगा : रेवंत रेड्डी